पर्यटन

Digital Nomad: आखिर कौन होते हैं डिजिटल नोमेड? जो अलग-अलग देशों में घूम-घूमकर कमाते हैं पैसा

Digital Nomad: डिजिटल नोमेड उन लोगों को कहते हैं जो देश के अलग अलग हिस्सों में घूमते हैं। इस दौरान वे पैसे भी कमाते हैं। दरअसल, ट्रैवल करने के वक्त उनके साथ हाई स्पीड नेटवर्क, मोबाइल, लैपटॉप सब होता है जिससे उनके काम में कोई रुकावट नहीं आती है।

Digital Nomad: जानें कौन होते हैं डिजिटल नोमेड, क्या होती खासियत

डिजिटल नोमेड उन लोगों को कहते हैं जो देश के अलग अलग हिस्सों में घूमते हैं। इस दौरान वे पैसे भी कमाते हैं। दरअसल, ट्रैवल करने के वक्त उनके साथ हाई स्पीड नेटवर्क, मोबाइल, लैपटॉप सब होता है जिससे उनके काम में कोई रुकावट नहीं आती है। इन दिनों मेक्सिको के रहने वाले 36 साल के Hannah Dixon चर्चा में हैं। आइए जानते हैं-

दरअसल Mexico में रहने वाले 36 साल के Hannah Dixon, The Virtual Excellence Academy के कोच और फाउंडर हैं। उनका कहना है कि उन्होंने 2013 में अपना करियर डिडिटल नोमेड के तौर पर शुरू किया, अब वह एक वर्चुअल असिसटेंट हैं। उनका कहना है कि उनके पार्टनर ने उन्हें इस फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। यह उनके लिए बेहद आकर्षक एक्सपीरियंस रहा क्योंकि इस जर्नी में उन्हें ट्रैवल करने के साथ साथ पैसे कमाने का मौका भी मिला।

60 देशों में घूम चुके हैं Hannah

डिजिटल नोमेड इंडसट्री के जरिए वह एक दो नहीं बल्कि पूरे 60 देशों में घूम चुके हैं। ये उनको पसंद आने लगा क्योंकि उन्हें ज्यादा वक्त तक एक जगह रुकना पसंद नहीं था लेकिन इसके साथ ही उनके सामने कई चुनौतियां भी आईं। हमेशा ट्रैवल करते रहना इतना भी आसान नहीं होता। ऐसा ही कुछ Hannah Dixon के साथ भी हुआ। उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसमें सबसे बड़ी दिक्कत आती थी कि हर जगह आपको नए लोग मिलते हैं।

Read More:- Foreign Trips: कम बजट में करना चाहते हैं विदेश की सैर, ये जगह आपके लिए बेस्ट, सस्ते में ले सकेंगे घूमने का मजा

नए लोगों के साथ घुलना मिलना पड़ता

आपको उन नए लोगों के साथ घुलना मिलना पड़ता है और फिर आप कुछ ही दिनों में कहीं और चले जाते हैं। इस वजह से कई बार उन्होंने अपने ट्रैवल को थोड़ा सीमित किया ताकि वो लोगों को ज्यादा अचछे से और करीब से जान सकें। Hannah Dixon बताते हैं कि वो दो साल तक बैंगकॉक में रहे। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ कुछ वक्त के लिए न्यूयॉर्क में भी रहे। फ्रांस में वह अपनी स्टेप मदर के साथ रहते थे।

एक कामयाब बिजनेसमैन बन गए

वहीं बूडापेस्ट और हंगरी में वह अकेले ही रहते थे। इसके बाद साल 2021 में वह Guanajuato, Mexico शिफ्ट हो गए। यहां उन्होंने अपने पत्नी और अपने कुत्ते के साथ अपना घर बसाया। इस वक्त तक वह एक कामयाब बिजनेसमैन बन गए थे। लॉकडाउन से ठीक पहले उन्होंने अपनी आखिरी जर्नी की शुरूआत की और वह ऑस्ट्रिया पहुंच गए। यहां उनकी पत्नी अपने पैशन को फॉलो करते हुए अपनी मास्टर्स की डिग्री ले रहीं थीं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

मेक्सिको के बन गए नागरिक

Hannah Dixon का कहना था कि इस वक्त वह अकेले नहीं रहना चाहते थे। इसलिए वह अपनी पत्नी के पास चले गए। पैंडेमिक के दौरान कुछ देशों के बॉर्डर खुले थे जिसमें मेक्सिको भी शामिल था। यहां उनके और भी नोमेडिक साथियों ने उन्हें Guanajuato जाने का आइडिया दिया। Guanajuato के लिए 6 महीने की वीजा के दौरान हमने बहुत कुच एक्सपीरियंस किया जो पहले कभी नहीं हुआ। यहां उनको हर वर्ग के लोगों के शानदार मेहमानी नवाजी का अनुभव मिला। 2022 में Hanna Dixon और उनकी पत्नी को 4 साल का तत्कालीन वीजा दिया गया जिसके बाद ये दोनों पर्मानेंट तरीके से मेक्सिको के नागरिक बन गए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button