पर्यटन

Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को कराएं इन जगहों की सैर, कम बजट में बनाएं ट्रिप का प्लान

गर्मियों की छुट्टियों में परिवार और बच्चों के साथ आप ये कुछ खास जगहों पर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। साथ ही इन जगहों पर आप यादगार समय बिता सकेंगे। इसके साथ ही ये जगहें आपके बजट के अनुकूल भी हैं।

Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, यहां पर बनाएं बच्चों के साथ यादगार लम्हें

गर्मियों की छुट्टियों में परिवार और बच्चों के साथ आप ये कुछ खास जगहों पर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। साथ ही इन जगहों पर आप यादगार समय बिता सकेंगे। इसके साथ ही ये जगहें आपके बजट के अनुकूल भी हैं।

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घुमाने ले जाएं –

आजकल गर्मी के मौसम आ चुका है। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों में हर घर में बच्चों की यह शिकायत रहती है कि उनके माता-पिता उन्हें कहीं घुमाने नहीं लेकर जा रहे। गर्मी बच्चे हर दिन कहीं जाने की जिद करते हैं, लेकिन माता-पिता अपने काम में बिजी होने की वजह से ट्रिप प्लान नहीं कर पाते है।ऐसे में तो कई बार बजट की कमी होने की वजह से भी लोगों का ट्रिप का प्लान कैंसिल हो जाता है। अगर आप भी बजट की वजह से कहीं घूमने नहीं जा रहे हैं तो आप भारत की इन जगहों पर बच्चों के साथ जा सकते है और ये आपके बजट में भी होगा।

Read More: Coolest Places: इस गर्मी हिमाचल की इन ठंडी जगहों को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन, आज ही करें प्लान

माउंट आबू की कराए सैर –

भारत के राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू, बच्चों के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता हैं। यहां घूमने के लिए आपको ढेर सारी जगहें मौजूद है, जैसे- नक्की झील, गुरु शिखर, टॉड रॉक व्यू पॉइंट और दिलवाड़ा जैन मंदिर आदि। ये सारी जगहें काफी फेमस है। यहां पर घुमने का आपको अलग ही मजा आएगा। यहां पर आप कम बजट में भी जा सकते है,बस इसके लिए ट्रेन से ट्रेवल का प्लान बनाएं। माउंट आबू के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन आबू रोड है। इसके साथ ही बच्चों के साथ ट्रेन के सफर का भी आनंद उठा सकते है।

62ffeb9c0494d23705ebd530cd2387731661497540243271 original

We’re now on WhatsApp. Click to join.

हरिद्वार और ऋषिकेश की सैर –

कम बजट के साथ आप बच्चों को घुमाने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश जैसी जगहों का प्लान बना सकते हैं। ये जगह गर्मियों में घूमने के लिए भारत के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से है। यहां पर ट्रैकिंग भी किया जा सकता है। साथ ही साथ आप यहां पर ट्रेन से जा सकते है। वैसे यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार जंक्शन है।

navbharat times

महाबलेश्वर –

मुंबई में स्थित यह जगह परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी है। वैसे तो महाराष्ट्र में गर्मियों के दौरान यहां लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है। यह हिल स्टेशन आपको चिलचिलाती गर्मी और उमस से राहत दिला सकता है,और यहां आप मंदिर, झरने और प्रतापगढ़ किला देखने जा सकते हैं। आप यहां पर भी ट्रेन से जा सकते है,और इसका महाबलेश्वर से नजदीक रेलवे स्टेशन वाथर पड़ता  है, यह शहर से 60 किमी दूरी पर स्थित है।

Mahabaleshwar fort

डलहौजी जानें का बनाए प्लान –

भारत में गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो उत्तराखंड की फेमस जगह पर जाने का प्लान बना सकते हैं। वैसे भी डलहौजी में घूमने के लिए अच्छी जगह है, जो आपकी ट्रिप और भी ज्यादा रोमांचक बना सकती है। यह गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी और ठंडी जगहों में से एक है। यहां पर घूमने में बच्चों को भी बहुत मजा आ सकता है।इसका निकटतम रेलवे स्टेशन पठानकोट है।

dalhousie trip in hindi

मसूरी

वैसे तो गर्मियों में छुट्टियां बिताने के लिए आप मसूरी जाने का भी प्लान बना सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि कम बजट वालों के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह समुद्र तट से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहा पर ट्रेन या अपनी गाड़ी से भी जा सकते है।

11 11 2022 mussoorie 23197138

शोजा – 

आप हिमाचल प्रदेश में स्थित शोजा भी घूमने के लिए जा सकते हैं। और यह एक ऑफबीट हिल स्टेशन के रुप में जाना जाता है। यहां की हरी भरी घाटियां और खूबसूरत वॉटरफॉल आपको और बच्चों को खूब मजा आ सकता है।

compressed kqg7 1

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button