पर्यटन

Memorable Train Routes In India: ये हैं भारत के सबसे Romantic ट्रेन रूट्स, गर्मियों में जरूर करें सैर, मजा हो जाएगा दोगुना

Memorable Train Routes In India: भारत में कई ऐसी ट्रेन ट्रिप्स हैं जिनमें आपको गर्मी का अहसास नहीं होगा और आपकी यात्रा यादगार बन जाएगी। आइए ऐसे ही कुछ ट्रेन रूट्स के बारे में जानते हैं, जहां गर्मी में फैमिली के साथ जा सकते हैं।

Memorable Train Routes In India: ये हैं बेस्ट ट्रेन रूट्स जो जर्नी में लगा देते हैं चार चांद

शायद ही ऐसा कोई भारतीय होगा जिसने अभी तक ट्रेन में सफर ना किया हो। एग्जाम शुरू होने से पहले बच्चे इस बात को लेकर खुश हो जाते हैं कि एग्जाम खत्म होने के बाद गर्मी की छुट्टी में वह परिवार के संग घूमने जाएंगे। ट्रेन में सफर करने का मजा बच्चों से लेकर बूढ़ों को अच्छा लगता है। अगर आप भी अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करने जाना चाहते हैं तो क्यों ना इस बार ट्रेन का लुत्फ उठाएं। भारत में कई ऐसी ट्रेन ट्रिप्स हैं जिनमें आपको गर्मी का अहसास नहीं होगा और आपकी यात्रा यादगार बन जाएगी। आइए ऐसे ही कुछ ट्रेन रूट्स के बारे में जानते हैं, जहां गर्मी में फैमिली के साथ जा सकते हैं।

जम्मू-बारामूला रेलवे रूट

भारत का स्वर्ग कहे जाने वाली जम्मू में भी आप ट्रेन का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको जम्मू-बारामूला रेलवे रूट की यात्रा का प्लान जरूर बनाना चाहिए। यह उत्तरी भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण मार्गों में से एक है और इसे रेलवे पटरियों की मदद से कश्मीर घाटी को भारतीय मुख्य भूमि से जोड़ने के लिए बनाया गया है। इस मार्ग पर 700 से अधिक पुल और कई सुरंगें हैं। यह पहाड़ों से घिरा हुआ है और नदी को पार करता हुआ जाता है।

Read More:- April Travel Destination: अप्रैल में कहां घूमें? कंफ्यूजन है तो यहां जानें टॉप डेस्टिनेशंस, देखने को मिलेगा खूबसूरत नजारा

दार्जिलिंग हिमालयन

यह सबसे पुरानी नैरो-गेज रेलवे ट्रैक है भारत में और न्यू जलपाइगुड़ी से दार्जिलिंग तक चलती है। यह भारत में सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है और यह ट्रैक 1999 में यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया था। अब यह ट्रेन डीजल पर भी चलती है। इस मार्ग पर आप हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करेंगे। यह ट्रेन यात्रा हरित-भरित वनों और चाय बागानों से होकर पहाड़ी चोटियों के बीच से होती है।

कांगड़ा घाटी रेल मार्ग

सुंदर कांगड़ा घाटी रेलवे मार्ग पंजाब के पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के जोगिंदर नगर तक फैला है। जिसमें क्रमशः 250 फीट और 1,000 फीट की दो शानदार सुरंगें हैं। इन सुरंगों से गुजरने वाली ट्रेन और आसपास की ग्रीनरी देखकर काफी शांति मिलती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

कालका से शिमला

हिमालयन क्वीन या शिवालिक एक्सप्रेस ट्रेन नैरो-गेज पहाड़ी मार्ग पर चलती है जो कालका से शुरू होती है और शिमला तक जाती है। इस रेलवे मार्ग की स्थापना भारत की तत्कालीन ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमला और शेष भारतीय रेलवे नेटवर्क के बीच संबंध बनाने के लिए की गई थी। यह टॉय ट्रेन चीड़ वाले पेड़ वाली हरी-भरी घाटियों से गुजरती हुई शिमला में समाप्त होती है। इस ट्रैक पर पर्यटकों के मनोरंजन के लिए केवल टॉय ट्रेनें ही चलती हैं। इस मार्ग पर 102 सुरंगों, 87 पुल और 900 मोड़ हैं। इस ट्रेक को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थलों की लिस्ट में शामिल किया है।

कन्याकुमारी से त्रिवेन्द्रम

इस ट्रेन यात्रा से अरब सागर बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर का संगम देखा जा सकता है। इस यात्रा के दौरान आप बैकवाटर, हरित-भरित हरियाली और स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय खाने के साथ यात्रा का आनंद ले सकते हैं। इस रेलवे यात्रा के दौरान सूर्यास्त सहित कई दृश्य देखे जा सकते हैं।

मेट्टुपालयम से ऊटी

‘दक्षिण की टॉय ट्रेन’ पर सवार होकर समय और धुंध के बीच से यात्रा करने के साथ-साथ और पहाड़ियों और हरी-भरी घाटियों का आनंद आप इस रेल यात्रा में ले सकते हैं। घुमावदार पहाड़ियां, क्रिस्टल क्लियर पानी वाली झीलें और इस सफर का मजा दोगुना कर देती हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button