पर्यटन

Travelling with Kids : बच्चों के साथ बना रहे हैं रोड ट्रिप का प्लान? ना भूलें ये बातें, सेफ्टी के साथ सेहत भी रहेगी दुरुस्त

पैरेंट्स बनने के बाद कहीं घूमने का प्लान बिना बच्चों के नहीं बन पाता है। ऐसे में अगर आप भी बच्चों को लेकर एक रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यहां कुछ बातों का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है।

Travelling with Kids : अगर आप है बच्‍चों के साथ  रोड़ ट्रिप पर, तो हर हाल में रखें इन बातों का ख्याल

पैरेंट्स बनने के बाद कहीं घूमने का प्लान बिना बच्चों के नहीं बन पाता है। ऐसे में अगर आप भी बच्चों को लेकर एक रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यहां कुछ बातों का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

रोड ट्रिप का प्लान –

हर पेरेंट्स के लिए बच्चों के साथ ट्रिप प्लान करना अपने आप में ही एक बहुत बड़ा चैलेंजिंग हो जाता है। खासतौर से तब, जब वह छोटे बच्चे हों और शरारत करने से बाज नहीं आते हों। वैसे भी छोटी उम्र में उन्हें घूमने-फिरने को लेकर काफी एक्साइटमेंट रहती है। पूरे सफर में बच्चों का खास ध्यान रखना पड़ता है। और बच्चे तो ऐसे में किसी भी ट्रिप में वह खूब शरारत करते हैं। कभी चलती गाड़ी से बाहर झांकना, तो कभी शीशे के बाहर हाथ-मुंह निकाल लेना। चीजों को बाहर फेंक देना ऐसे में जरा-सा ध्यान चूकने पर कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है। इसलिए बच्चों के साथ रोड ट्रिप प्लान करते वक्त माता-पिता को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। ये जानते है

Read more:- Best Road Trip : रोड ट्रिप के लिए बेस्ट है भारत की ये जगह

बच्चों को सीट बेल्ट लगाएं –

अब आप सोचते होंगे कि बच्चे भला कहां सीट बेल्ट लगाते है। लेकिन रोड ट्रिप्स पर सड़क दुर्घटना का जोखिम काफी रहता है, खासकर तब जब बच्चे अपनी शरारतों से बार-बार आपका ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं। इसलिए उन्हें किसी भी तरह से समझा-बुझाकर आपको जैसे भी हो उन्हें सीट बेल्ट लगवाना चाहिए।

अपने साथ खिलौने ले जाएं –

आप बच्चे के साथ सफर में पर जा रहे हैं तो उनके कुछ पसंदीदा खिलौने भी आप अपने साथ जरुर कैरी करें। अब बच्चों का स्वभाव ही होता है शरारत करना। ऐसे में आप चाहेंगे कि वे चुपचाप सीट बेल्ट लगाकर कोने में बैठ जाएं, तो ये तो होने वाला नहीं है। इसलिए आप उनका मूड डाइवर्ट करने के लिए साथ में खिलौने रखना न भूलें जिससे बच्चे बिजी रहेगें।

चाइल्ड सेफ्टी लॉक यूज करें –

अक्सर बच्चे कार से बाहर हाथ-मुंह निकालते ही रहते हैं या चलती गाड़ी का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आप इस बात का ख्याल रखें कि कार में चाइल्ड सेफ्टी लॉक अच्छी तरह से काम कर रहा हो। ये बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। बच्चे इसके बाद कार का दरवाजा नहीं खोल पाते हैं और हादसे का खतरा भी नहीं रहता है।

बच्चों को ज्यादा न खिलाएं –

जब सफर लंबा होता है तो अक्सर शौक-शौक में बच्चे ज्यादा खाना खा लेते हैं। ऐसे में आपको उनके खाने पीने का भी ध्यान रखना है। टेढ़े-मेढ़े रास्तों में खाना भी गले में अटक सकता है और ओवरईटिंग से उन्हें पेट दर्द या उल्टी की समस्या से  तकलीफ भी हो सकती है। इसलिए उन्हें थोड़े-थोड़े गैप में ही कुछ खाने के लिए देना चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button