2015 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 बॉलीवुड फिल्में !
हर साल की तरह 2015 भी हम सब को अलविदा कहने ही वाला है, कुछ चंद दिनों बाद हम नए साल का खुशियों के साथ स्वागत करेंगे। हर साल की तरह इस साल भी कई फिल्में रिलीज़ हुई, कई हिट गई.. तो कई सुपरहिट वहीं कुछ फ्लोप भी।
चलिए जानते हैं, साल 2015 किन फिल्मों के लिए भाग्यशाली साबित हुआ और कर गया उन्हें मालामाल…!
- बजरंगी भाईजान- फिल्म बजरंगी भाईजान लगभग 318.14 करोड़ रुपये कमा कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म में सलमान खान ने बेहतरीन भूमिका अदा की है, जो सभी को काफी पसंद आई है।
- प्रेम रतन धन पायो- सालों बाद सलमान खान का प्रेम वाला स्वरूप वापस आया, जिसे लोगों द्वारा काफी प्रेम मिला, शायद इसलिए 189.46 करोड़ रुपये कमा कर यह 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी हैं।
- तनु वेड्स मनु रिर्टन- तनु वेड्स मनु हो या फिर तनु वेड्स मनु रिर्टन दोनों ही फिल्मों ने लोगों का काफी मनोरंजन किया। 148.47 करोड़ रुपये कमा कर यह 2015 की तीसरी बड़ी फिल्म है।
- बाहुबली- तेलगु में बनी बाहुबली फिल्म हिंदी व कुछ विदेशी भाषाओं में भी डब की गई है। बाहुबली 2 अगले साल रिलीज की जाएगी। बाहुबली 111.38 करोड़ रूपये कमा कर चौथे पायदान पर सबसे बड़ी फिल्म है 2015 की।
- ABCD 2- यह बॉलीवुड फिल्म डांस पर अधारित है, 80 करोड़ रूपये कमा कर यह 2015 की पंचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।