मनोरंजन

तीसरी बार अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख खान

एक्टर शाहरुख खान को एक बार फिर अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोका गया है। इससे पहले भी शाहरुख को दो बार अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोका गया था। एयरपोर्ट पर रोके जाने की जानकारी खुद शाहरुख ने ट्विटर पर दी। उनके साथ उनकी बेटी सुहाना और आर्यन भी मौजूद थे। शाहरुख इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग करने के लिए यूरोप के बाद अमेरिका गए थे।

ट्विटर पर पर उन्होनें लिखा है “मैं दुनिया में सिक्युरिटी को लेकर किए जा रहे इंतजाम को समझता हूं और उसकी रिस्पेक्ट भी करता हूं। लेकिन हर बार अमेरिका में इस तरह से रोका जाना काफी तकलीफदेह है”।

इसके साथ ही शाहरुख ने लिखा है कि “जब उन्हें रोका गया वह पोकेमॉन गो गैम खेल रहे थे”।

लेकिन बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक सामान्य घटना है वह इस बार वह बात नहीं करेंगे।

शाहरुख द्वारा किया गया ट्वीट

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी ने शाहरुख खान से माफी मांगी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता निशा बिस्वाल ने कहा कि वो एयरपोर्ट पर परेशानी के लिए मांफी मांगती है. उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर अमेरिकी राजनयिक भी रोक जाते हैं।

इससे पहले भी शाहरुख को साल 2009 और 2012 को भी रोका गया है। इसके साथ ही इरफान खान, नील नितिन मुकेश, जॉन अब्राहम को भी अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोका गया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button