Whatsapp Feature: अब वॉट्सऐप पर आसानी से HD क्वालिटी में भेजें फोटोज और वीडियो, झटपट सेंड हो जाएगी फाइल, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस
Whatsapp Feature: आप WhatsApp के माध्यम से झट से अपने कारीबियों के साथ ये फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। चाहें आप एक सनसेट का फोटो ले रहे हों या अपने दोस्त के साथ एक यादगार फोटो खिंचवा रहे हों, आप इन सभी मोमेंट्स को अपने कारीबियों के साथ HD Quality में शेयर कर सकते हैं।
Whatsapp Feature: वॉट्सऐप पर HD क्वालिटी में फोटोज और वीडियो भेजते समय ध्यान में रखें ये बातें
आज हम एक डिजिटल युग में जी रहे हैं, ऐसे में किसी के साथ भी हाई-क्वालिटी में Photos और Video शेयर करना बेहद ही आसान काम हो गया है। हालांकि, यह काम कभी भी इतना आसान नहीं था, जितना आज है। आप WhatsApp के माध्यम से झट से अपने कारीबियों के साथ ये फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। Whatsapp Feature चाहें आप एक सनसेट का फोटो ले रहे हों या अपने दोस्त के साथ एक यादगार फोटो खिंचवा रहे हों, आप इन सभी मोमेंट्स को अपने कारीबियों के साथ HD Quality में शेयर कर सकते हैं। यह आपके अनुभव को एक अलग ही मुकाम पर ले जाता है।
हम यह भी जानते है कि WhatsApp एक जाना माना मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जो अपने ग्राहकों को मल्टीमीडिया को बड़ी तेजी से भेजने का आजादी प्रदान करता है। हालांकि, कई बार ऐसा देखा गया है कि फाइल साइज़ के लिमिटेशन के चलते HD Quality को बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। Whatsapp Feature इसके पीछे कंप्रेशन सेटिंग भी हो सकती है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने लैपटाप या कंप्यूटर के जरिए वॉट्सऐप पर HD क्वालिटी फोटो और वीडियो भेज सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
Whatsapp पर HD क्वालिटी में भेजें फोटो और वीडियो Whatsapp Feature
- सबसे पहले वो चैट खोलें, जिस पर आपको फोटो या वीडियो भेजनी है।
- अब अटैचमेंट आइकन (क्लिप सिंबल) पर टैप करें।
- इसके बाद अपने कंप्यूटर में फोटो और वीडियो को चुनने के लिए फोटो और वीडियो’ पर क्लिक करें।
- बता दें कि आप एक बार में 100 फाइलें भेज सकते हैं और कैप्शन भी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें सीधे चैट विंडो में ड्रैग और ड्रॉप भी कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको इमेज के ऊपर HD का विकल्प मिलता है, उसपर क्लिक करें।
- उसे क्लिक करने पर आप आसानी से अपने इमेज की क्वालिटी को बदल सकते हैं।
- अब Send या एरो पर क्लिक करें आपकी फोटो ट्रांसफर हो जाएंगे।
ध्यान में रखें ये बातें Whatsapp Feature
- आप अटैचमेंट आइकन पर टैप करके, ‘स्टैंडर्ड क्वालिटी’ या ‘HD क्वालिटी’ चुनकर फोटो क्वालिटी को बढ़ा या घटा सकते हैं।
- वीडियो साइज लिमिट आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड पर निर्भर करती हैं। तेज कनेक्शन 720p रिजॉल्यूशन पर 100MB वीडियो की अनुमति देते हैं, जबकि धीमे कनेक्शन 64MB और 480p तक वीडियो लीमिट देता है।
- फोटो और वीडियो को HD क्वालिटी में भेजने के लिए इसका HD क्वालिटी में होना भी जरूरी है।
ज्यादा डेटा लेगा HD Format Whatsapp Feature
आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब भी आप किसी को HD Quality में फोटोज को भेजेंगे, तो आपका डेटा ज्यादा खर्च होगा। HD Quality फोटोज स्टेंडर्ड साइज की फोटो की तुलना में ज्यादा हैवी होती है। ऐसे में जब आप ऐसी फोटोज भेजेंगे तो इससे भेजने में और डाउनलोड करने में ज्यादा डेटा इस्तेमाल होगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
Screen Share फीचर Whatsapp Feature
स्क्रीन शेयरिंग फीचर जो कि बड़े काम की है। ऐसा फीचर Zoom, Teams पर देखने को मिलता है। लेकिन अब वॉट्सऐप ने भी इस फीचर को जारी कर दिया है। इस नए फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन को बाकी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com