टेक्नॉलॉजी

AC Gas Leak: जानिए किन कारणों से होती है एसी की गैस लीक, इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपके घर भी एसी लगा हुआ है और आप उसकी मेंटेनेंस ठीक से नहीं कर रहे हैं, तो उससे AC में गैस लीक होने की समस्या हो सकती है। गैस लीक होने पर एसी आपका रूम ठंडा नहीं कर पाएगा, जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

AC Gas Leak: समय पर करवाएं एसी की सर्विसिंग, नहीं होगी कभी इस तरह की परेशानी


AC Gas Leak: गर्मियों का सीजन शुरू होते ही अधिकतर लोग एसी को बिना चेक किए ही चलाना शुरू कर देते हैं और कुछ समय बाद ही एसी में खराबी आने लगती हैं। इन्हीं में से एक प्रॉब्लम है गैस लीक होना। लेकिन कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो ये परेशानी काफी हद तक खत्म हो सकती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये मिस्टेक।

एसी गैस लीक के कारण

अगर आपने सीजन की शुरुआत में एसी को ऑन करते समय इसकी सर्विसिंग अच्छे नहीं कराई है तो आपको परेशानी आ सकती है। आपको एसी की सर्विस समय पर करानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो एसी में खराबी आ सकती है और गैस लीक की परेशानी भी आ सकती है। AC एयर फिल्टर को चेंज कराना भी बेहद ही जरूरी है। अगर इसे चेंज न कराया जाए तो एसी पर दबाव बढ़ जाता है। इससे गैस लीक की परेशानी आती है। इससे पाइप में छेद हो जाते हैं।

AC की सफाई न करना

एसी की गैस लीक होने के प्रमुख कारणों में से एक उसकी सफाई न करना है। अगर लंबे समय तक एसी साफ-सफाई नहीं की जाती है तो उस पर धीरे-धीरे प्रेशर बढ़ने लगता है, जिसका सीधा असर पाइप पर पड़ता है और कई इसी वजह से उसमें छेद होने जैसी समस्याएं आती हैं। जिस गैस लीक होने की मुख्य वजह बनती है। इसलिए आपको एसी का साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए।

कार्बन जमने के कारण

कंडेनसर पाइप में कार्बन जमने लगे तो समझ लेना चाहिए कि एसी में गैस लीक होने की प्रॉब्लम हो सकती है। कंडेनसर पाइप में जंग लगने के कारण कूलिंग तो प्रभावित हो ही जाती है। इसके अलावा, गैस लीक होने की समस्या भी आती है। ऐसा आमतौर तब होता जब एसी की सर्विसिंग नहीं कराई जाती है या फिर मेटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

Read More: Plastic Side Effects: स्लो पॉइजन है प्लास्टिक बोतल का पानी, ज्यादा सेवन से हो सकती है ये बिमारियां

समय पर सर्विस न कराना

ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि वह गर्मी शुरू होते ही एसी बिना चेक ही चलाना शुरू कर देते हैं और इसी वजह से अचानक चलने के कारण उसमें कई तरह की खराबी भी आने लगती है। लेकिन, चलाने से पहले अगर एसी सर्विस करा ली जाए तो आपके लिए सही विकल्प होगा और गैस लीक जैसी परेशानी भी आपके सामने नहीं आएगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button