टेक्नॉलॉजी

Vote From Home: कौन लोग घर बैठे दे सकेंगे वोट? जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

Vote From Home: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इस बार मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को खत्म होगा। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता की सहूलियत के लिए चुनाव आयोग ने घर से वोट (Vote From Home) डालने जैसी खास रियायत दी है। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया।

Vote From Home: घर से वोट देने के लिए क्या करना होगा, एक क्लिक में जानें सब कुछ

लोकसभा चुनाव का एलान होते ही देशभर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार भी आम चुनाव 7 चरणों में होंगे। आपको बता दें कि 19 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच वोट डाले जाएंगे। देश में अब करीब 97 करोड़ वोटर हैं, जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें बहुत से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी हैं, जिनकी सहूलियत के लिए चुनाव आयोग ने घर से वोट (Vote From Home) डालने जैसी खास रियायतें दी हैं। आइए जानते हैं कि घर से वोट डालने की पात्रता क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?

कौन कर सकेगा घर से मतदान?

‘वोट फ्रॉम होम’ (Vote From Home) फैसिलिटी या घर से वोट डालने की सुविधा सिर्फ बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए ही है। 85 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 40% से ज्यादा डिसेबिलिटी वाले दिव्यांग घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, दिव्यांग व्यक्तियों के पास डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट होना आवश्यक है, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि उनकी डिसेबिलिटी कितनी फीसदी है। 40 फीसदी से ऊपर होने पर ही घर बैठे वोट डालने की इजाजत मिलेगी।

Read More:- Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले MLA पर होगा एक्शन? क्या बर्खास्त कर देगी पार्टी… बारीकी से जानें सब कुछ

कैसे उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ?

आपको बता दें कि जो बुजुर्ग अथवा दिव्यांग मतदाता घर बैठे वोट डालना चाहते हैं उन्हें इलेक्शन कमीशन (Election Commission of India) के सक्षम ऐप (Saksham App) पर इस विकल्प का चुनाव करना होगा। ऐप पर अपनी डिटेल के साथ परेशानी भी बतानी होगी। दिव्यांगता का भी जिक्र करना होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले हर लोकसभा क्षेत्र में 85 साल से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के घर फार्म भिजवाया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी बताते हैं कि बीएलओ के पास जो मतदाता सूची होती है उसमें बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की डिटेल होती है। बीएलओ ऐसे सभी मतदाताओं के घर जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि वो अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट देना चाहते हैं या घर बैठे। अगर जरूरी अर्हता पूरी करते हैं और घर बैठे वोट देना चाहते हैं तो उनसे फॉर्म 12डी भरवाया जाएगा।

मतदान केंद्र पर क्या सुविधा?

चुनाव आयोग के मुताबिक, 85 साल से कम उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्रों पर खास व्यवस्था रहेगी। व्हीलचेयर से लेकर इलेक्शन कमीशन के वालंटियर उनकी मदद करेंगे। जो दिव्यांग मतदाता पोलिंग बूथ पर जाने में असमर्थ होंगे उनके लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

85 साल से ऊपर के कितने मतदाता?

चुनाव आयोग के मुताबिक देश भर में 82 लाख ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है। वहीं, 2.8 लाख मतदाता ऐसे हैं जो 100 साल की उम्र को पार कर चुके हैं। कुल मतदाताओं की बात करें तो 49.7 करोड़ पुरुष और 47.01 करोड़ महिला वोटर हैं। जिसमें 48000 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं।

मतदान की तिथियां

2024 के लोकसभा चुनाव में 1.8 करोड़ वोटर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठां 25 मई को और सातवां 1 जून को संपन्न होगा। जबकि नतीजे 4 जून को आएंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button