टेक्नॉलॉजी

Tips To Restore Deleted Mobile Number: क्या आपके मोबाइल से डिलीट हो गए हैं सारे कॉन्टैक्ट नंबर? गूगल के इस सेटिंग्स से करें रीस्टोर

Tips To Restore Deleted Mobile Number: अगर गलती से आपके मोबाइल से कोई कॉन्टेक्ट नंबर डिलीट हो गया है तो इन टिप्स की मदद से फोन नंबरों को दोबारा रिकवर किया जा सकता है।

Tips To Restore Deleted Mobile Number: जीमेल से लिंक रहते हैं सेव्ड मोबाइल नंबर, जानें डिलीट हुए नंबर वापस लाने का तरीका

एक समय वो था जब लोगों को परिवार और दोस्तों के मोबाइल नंबर मुंह-जबानी याद रहते थे। लेकिन आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में जबसे मोबाइल टेक्नोलॉजी एडवांस हो गई है तब से लोगों ने मोबाइल नंबर को याद करना ही छोड़ दिया है। कई बार तो ऐसा होता है कि लोगों को अपने ही मोबाइल नंबर नहीं याद रहते हैं। क्योंकि अब लोग फोन नंबर फोन में सेव कर लेते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपना खुद का नंबर मोबाइम में सेव कर लेते हैं। Tips To Restore Deleted Mobile Number वहीं किसी को कॉल करनी हो तो नंबर डायल करने के बजाय सीधे कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर कॉल लगाई जाती है। अगर किसी दिन अचानक सारे कॉन्टैक्ट नंबर डिलीट हो जाएं तो बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है। तो आज हम आपको अपने इस लेख में आपको बताएंगे कि आप फोन से डिलीट हुए नंबरों को कैयसे वापस ला सकते हैं। दरअसल एक गूगल की सेटिंग्स से सारे खाेए हुए नंबर वापस मिल सकते हैं। आइए जानते हैं उन सेटिंग्स के बारे में-

जीमेल से लिंक रहते हैं सेव्ड मोबाइल नंबर Tips To Restore Deleted Mobile Number

दरअसल आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट आपके जीमेल अकाउंट से लिंक रहती है। यही वजह है कि जैसे ही आप अपना जीमेल किसी दूसरे मोबाइल में लॉगिन करते हैं, तो उस मोबाइल में आपके सारे कॉन्टैक्ट और गूगल ड्राइव में सेव फोटो-वीडियो और डॉक्यूमेंट पहुंच जाते हैं। ऐसे में पहली शर्त है कि आपके जीमेल की सुरक्षा बेहद जरूरी है। तो सबसे पहला काम यही होगा कि आपको अपने जीमेल में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन कर लेना चाहिए। साथ ही समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।

गायब कॉन्टैक्ट कैसे पाएं वापस Tips To Restore Deleted Mobile Number

आपको बता दें कि अगर किसी ने आपके जीमेल से कॉन्टैक्ट को डिलीट कर दिया है, तो वो सीधे डिलीट नहीं होते हैं। यह सभी कॉन्टैक्ट लिस्ट रिसाइकलि बिन में मौजूद होते हैं। जहां से इसे आसानी से रिकवर किया जा सकता है।

Read More:- Amazon Fire TV Stick: अमेजन ने कमाल के फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया फायर टीवी स्टिक 4k, जानें कबसे शुरू होगी सेल

डिलीट हुए नंबरों को ऐसे करें रीस्टोर Tips To Restore Deleted Mobile Number

सबसे पहले आपको पीसी या लैपटॉप में जीमेल लॉगिन करना होगा। इसके बाद जीमेल पर आपको टॉप राइट कॉर्नर में 9 डॉट वाला ऑप्शन दिखेगा। जिस पर क्लिक करने पर कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। इसमें से आपको कॉन्टैक्ट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिस पर सेव कॉन्टैक्ट लिस्ट होगा। सबसे नीचे की तरफ आपको Tran या फिर Bin का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लकि करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको रिकवर का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में डिलीटेड अकाउंट दर्ज हो जाएंगे।

Phone Backup से वापस पाएं नंबर Tips To Restore Deleted Mobile Number

अगर आपने अपने फोन का बैकअप लिया है, तो डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर फोन बैकअप से भी वापस आ सकते हैं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • अपने फोन में सेटिंग्स में जाएं।
  • Backup & Restore ऑप्शन पर जाएं।
  • Restore ऑप्शन पर टैप करें।
  • Contacts ऑप्शन को चुनें।
  • आपको एक मैसेज दिखाई दे सकता है जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर को वापस लाना चाहते हैं या नहीं। अगर आप हां करना चाहते हैं, तो Restore ऑप्शन पर टैप करें।
  • इससे आपका नंबर रीस्टोर हो जाएगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

Third-Party Apps भी काम की चीज Tips To Restore Deleted Mobile Number

अगर आपके पास गूगल अकाउंट या फोन बैकअप नहीं है, तो आप थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके जरिए भी डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर वापस मिल सकते हैं। इन ऐप्स में फोन को स्कैन करके डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर को ढूंढने की सुविधा मिलती है। थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करते समय ध्यान रखें कि गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से ही ऐप को डाउनलोड किया जाए। इसके अलावा ऐप के रेटिंग स्टार और रीव्यू भी चेक करें। दरअसल, थर्ड पार्टी ऐप खतरनाक हो सकते हैं, जिनसे आपकी प्राइवेसी पर असर पड़ सकता है।

फोन नंबर सेव करते समय ध्यान रखें ये बात Tips To Restore Deleted Mobile Number

जब भी आप अपने मोबाइल में कोई नया नंबर Save करते हैं तो एंड्रॉयड मोबाइल में दो विकल्प आते हैं कि आप नंबर को मोबाइल में Save करना चाहते हैं या Gmail पर Save करना चाहते हैं। इस दौरान आपको जीमेल पर ही कोई कॉन्टेक्ट नंबर सेव करना चाहिए। ऐसा करने पर आप आसानी से अपने मोबाइल में किसी डिलीट नंबर को रिकवर कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button