टेक्नॉलॉजी

New Twitter Rule: एलन मस्क ने किया बड़ा एलान, अब X से पैसे कमाना हुआ बेहद आसान

एलन मस्क ने हाल ही में भारत में Ads रेवेन्यू प्रोग्राम के तहत X के यूजर्स को पेमेंट देना शुरू किया है जिसके बाद कई यूजर्स को लाखों रुपये का पेमेंट मिला है।

New Twitter Rule: जानिए क्या है X की नई गाइड लाइन, इस तरह एक्स मोनेटाइजेशन के लिए करें अप्लाई


एलन मस्क ने हाल ही में भारत में Ads रेवेन्यू प्रोग्राम के तहत X के यूजर्स को पेमेंट देना शुरू किया है जिसके बाद कई यूजर्स को लाखों रुपये का पेमेंट मिला है। X के एड रेवेन्यू की कुछ शर्तें थीं जिनमें एलन मस्क ने अब एक बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद X से पैसे कमाना आसान हो गया है।

New Twitter Rule: आपको बता दें कि एलन मस्क ने X के Ads रेवेन्यू प्रोग्राम के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में ढील दी है। पहले की तरह ही X से पैसे कमाने के लिए आपके पास 500 फॉलोअर्स होने चाहिए और अकाउंट के साथ ब्लू टिक होना चाहिए। अब जो बड़ा बदलाव हुआ है वह यह है कि ट्वीट इंप्रेशन को 5 मिलियन यानी 50 लाख कर दिया गया है जो कि पहले 15 मिलियन यानी 1.5 करोड़ था।

Read More: Twitter vs Meta: ट्विटर की टक्कर में मेटा ने लॉन्च किया थ्रेड्स ऐप

जानिए क्या है X की नई गाइड लाइन

एलन मस्क ने X के एड रेवेन्यू प्रोग्राम के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में ढील दी है। पहले की तरह ही X से पैसे कमाने के लिए आपके पास 500 फॉलोअर्स होने चाहिए और अकाउंट के साथ ब्लू टिक होना चाहिए। अब जो बड़ा बदलाव हुआ है वह यह है कि ट्वीट इंप्रेशन को 5 मिलियन यानी 50 लाख कर दिया गया है जो कि पहले 15 मिलियन यानी 1.5 करोड़ था। X से कमाई करने के लिए यह बहुत बड़ी राहत है। इसके अलावा पहले 50 डॉलर के बाद ही पेमेंट होता था लेकिन अब 10 डॉलर के बाद ही पेमेंट कर दिया जाएगा।

इस तरह एक्स मोनेटाइजेशन के लिए करें अप्लाई

1. सबसे पहले आपको अपने अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा।

2. अब योर अकाउंट के ठीक नीचे Monetization का विकल्प दिखेगा।

3. उस पर क्लिक करने के बाद आपको Subscriptions और Ads revenue sharing के विकल्प दिखेंगे।

4. यदि आप सभी शर्तें पूरा करते हैं तो इन दोनों विकल्प पर क्लिक करके बैंक अकाउंट की जानकारी भरें।

5. उसके बाद आपको पोस्ट या वीडियो के साथ विज्ञापन दिखेंगे और उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे।

Read More: Twitter Account Ban: ट्वीटर ने क्यों बंद किए भारत में 11 लाख अकाउंट्स, अगला नंबर आपका तो नही

वेरिफाइड हैंडल से किए गए ट्वीट्स के व्यूज काउंट किए जाएंगे

एलन मस्क के मुताबिक केवल वेरिफाइड हैंडल से किए गए ट्वीट्स के व्यूज काउंट किए जाएंगे। एलन मस्क ने इसका कारण बताते हुए कहा कि स्कैलमर बॉट्स का इस्तेमाल कर अंसख्य व्यूज बटोर सकते हैं। आपको बता दें कि ट्विटर से पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर 500 से अधिक फॉलोवर्स होने चाहिए। इसके अलावा ट्विटर हैंडल कंपनी के नियम और शर्तों के अनुसार होने चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button