टेक्नॉलॉजी

आपके नाम पर कितनी सिम है एक्टिव, ऐसे करें 2 मिनट में चेक: Sanchar Saathi

मोबाइल फोन खोने या चोरी होने पर यह पोर्टल CEIR प्रणाली का इस्तेमाल करके खोए हुए डिवाइस को ट्रैक या ब्लॉक कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को पोर्टल पर दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

Sanchar Saathi: जानिए एक ID से कितनी सिम हो सकती है एक्टिव, स्टेप बाय स्टेप समझे प्रोसेस


Sanchar Saathi:कई बार देखा जाता है कि आपकी आईडी पर कोई और व्यक्ति सिम चला रहा है और आपको पता भी नहीं है। ऐसे में कई बार दूसरे व्यक्ति के उस सिम के गलत उपयोग करने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं। आपकी ID पर कितनी सिम एक्टिवेट हैं इस बात की जानकारी आपको होना जरूरी है। आप 2 मिनट में घर बैठे ही पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी और कौन-कौन से नंबर वाली सिमें एक्टिव हैं।

स्टेप बाय स्टेप इस प्रोसेस को फॉलो करें

1. सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।

2. यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें।

3. अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।

4. लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।

5. इसके लिए नंबर और ‘This is not my number’ को सिलेक्ट करें।

6. अब ऊपर की तरफ दिए बॉक्स में ID में लिखा नाम डालें।

7. अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।

8. शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।

संचार साथी पोर्टल आएगा आपके बेहद काम

मोबाइल नंबर का किसी गलत काम में शामिल होना आधार कार्ड होल्डर को मुश्किल में ला सकता है। ऐसे में सरकार हर नागरिक को यह सुविधा देती है कि वह अपने नाम पर लिए गए कुल सिम की जानकारी ले सके। इसके लिए सरकार का संचार साथी पोर्टल काम आता है। इस आर्टिकल में आधार कार्ड पर लिए गए कुल सिम की जानकारी चेक करने का ही प्रोसेस बता रहे हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं?

1. सबसे पहले संचार साथी पोर्टल (https://sancharsaathi.gov.in/) पर आना होगा।

2. अब स्कॉल डाउन कर Citizen Centric Services पर आकर Know Your Mobile Connections पर टैप करना होगा।

3. आप चाहें तो tafcop.sancharsaathi.gov.in डायरेक्ट क्लिक कर सकते हैं।

4. अब अपने मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।

5. कैप्चा कोड को फिल करना होगा।

6. अब दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP पाएंगे।

7. इस ओटीपी को ब्लैंक बॉक्स पर फिल करना होगा।

8. अब आपके डिवाइस स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।

9. इस पेज पर Mobile numbers registered in your name के आगे 1,2,3 नंबर लिखा नजर आएगा।

10. इसी के साथ आपके नाम पर इस्तेमाल होने वाले नंबर 9198xxxx9939 के रूप में नजर आएंगे।

जानिए क्या है संचार साथी?

दूरसंचार विभाग का संचार साथी ऑनलाइन पोर्टल TAFCOP (टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन) और CEIR जैसी एजेंसियों के सहयोग से ऑपरेट होगा। इसमें यूजर्स अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक या ट्रैक कर सकेंगे। TAFCOP पोर्टल को सबसे पहले केरल और आंध्र प्रदेश में ट्रायल के तौर पर लॉन्च किया गया था। बाद में यह ट्रैकिंग सिस्टम संचार साथी के जरिए पूरे भारत में उपलब्ध हो गया है।

Read More: अब सभी हॉस्पिटल में मिलेगी कैश-लेस इलाज की सुविधा, बस आपके पास होना चाहिए ये हेल्थ पॉलिसी: Health Insurance

मोबाइल फोन खोने या चोरी होने पर यह पोर्टल CEIR प्रणाली का इस्तेमाल करके खोए हुए डिवाइस को ट्रैक या ब्लॉक कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को पोर्टल पर दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया मिशन को इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए मजबूती मिलेगी। साथ ही, यूजर्स को अब फोन चोरी होने या गुम होने पर उसके गलत इस्तेमाल की टेंशन नहीं होगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button