टेक्नॉलॉजी

Iphone 15 Price: भारत में बनने के बावजूद आईफोन 15 यहां क्यों है महंगा, जानिए क्या है वजह?

भारत में अपनी सेल को बढ़ाने के लिए एप्पल ने एक मास्टर प्लान बनाया है।

Iphone 15 Price: जानिए iphone 15 की किस देश में कितनी है कीमत?


भारत में अपनी सेल को बढ़ाने के लिए एप्पल ने एक मास्टर प्लान बनाया है। ऐसे में अगर आप भी आईफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो एपल के इस मास्टर प्लान पर जरूर नजर डाल लीजिए। अपने इस दांव से कंपनी iPhone15 की सेल भारत में बढ़ा सकती या नहीं आइए जानते हैं।
Iphone 15 Price: आईफोन 15 के लॉन्च होने के बाद से दुनियाभर में एप्पल लवर्स के बीच इसको लेने की होड़ शुरू हो गई है। वहीं, भारत में आईफोन के प्रोडक्शन होने के बावजूद भी इसकी कीमत दुबई-अमेरिका से ज्यादा है। जिसके चलते भारतीय iPhone15 लेने से पहले सौ बार सोच रहे हैं। ऐसे में भारत में अपनी सेल को बढ़ाने के लिए एप्पल ने एक मास्टर प्लान बनाया है। इसके लिए कंपनी अपनी ट्रेड इन वैल्यू पर दांव लगाने जा रही है। दरअसल, एप्पल ने भारत में अपनी खरीद को बढ़ाने के लिए ट्रेड-इन कैंपेन शुरू किया है। वैसे तो ये ट्रेड इन फैसिलिटी पुरानी है लेकिन भारत के लिए कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं और इसे रिप्राइस किया है। इसके तहत कंपनी 67 हजार तक ट्रेड इन वैल्यू ग्राहकों को पेश कर रही है।

दूसरे देशों से महंगा क्यों है आईफोन 

अन्य देशों के मुकाबले भारत में आईफोन इसलिए महंगे होते है क्योंकि iPhone में इस्तेमाल होने वाले PCBA (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली) पर भारत में 20 प्रतिशत लगती है। इसके अतिरिक्त iPhone चार्जर पर भी 20 प्रतिशत का आयात शुल्क लगता है। आयात शुल्क के अलावा, भारत में Apple प्रॉडक्ट्स पर 18% का GST भी लगाया जाता है। ये सभी चार्ज स्मार्टफोन्स पर लगता है। इसमें भारत में एंटर करते ही फोन की एक्चुअल कीमत से अधिक रेट हो जाती है।

जानिए किस देश में कितनी है कीमत

भारत में आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपए रखी गई है, जबकि अमेरिका में यही फोन 799 डॉलर (66,426 रुपए) में बिक रहा है।
भारत में आईफोन 15 प्रो की कीमत 1,34,900 रुपए है, जबकि अमेरिका में यही मोबाइल 999 डॉलर (83,048 रुपए) में बिक रहा है।
भारत में आईफोन 15 प्रो मैक्स (1 टीबी) वैरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपए है, जबकि यही मोबाइल अमेरिका में 51% सस्ता यानी 1,32,717 रुपए का बिक रहा है।

इतनी कम हुई iphone14 की कीमत

भारत स्मार्टफोन का सबसे बड़ा मार्केट है। ऐसे में एपल ने iPhone15 के लॉन्च के ठीक बाद iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमत कम कर दी है। कंपनी ने इन आईफोन की कीमत 13,000 रुपये से 14,000 रुपये तक कम कर दी है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुमान के मुताबिक, Apple भारत में अपनी सेल को 9 मिलियन तक बढ़ाना चाहती है। पिछली बार ये 6.5 मिलियन थी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button