टेक्नॉलॉजी

Realme Buds Air 5 Launched: Realme Buds Air 5 लॉन्च, जानिए क्या है फीचर्स

रियलमी ने भारत में Realme 11 5G और Realme 11X 5G फोन के साथ दो नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं । जिनमें Realme Buds Air 5 और Realme Buds Air 5 Pro शामिल हैं। Realme बड्स एयर 5 के साथ 50dB का एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन मिलता है।

Realme Buds Air 5 Launched: जानिए Buds Air 5 के कैसे हैं परफॉरमेंस…

Realme Buds Air 5 Launched: Realme Buds Air 5, Buds Air 5 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इनमें 50dB तक ANC, IPX5 रेटिंग समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। Realme बड्स एयर 5 को 3,699 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, पहली सेल के तहत यह 3,499 रुपये में उपलब्ध होगा। इसे 26 अगस्त से फ्लिपकार्ट, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

जानिए क्या है फीचर्स

Realme Buds Air 5 Pro के साथ ओवल डिजाइन मिलती है। इस बड्स को एस्ट्रल ब्लैक और सनराइज बिंज कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसमें नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट है और राइट साइड में पेयरिंग बटन है। Realme Buds Air 5 Pro की फिनिशिंग क्लासी है जो कि साइन करती है। इनमें 50dB तक की एक्टिव नॉइज कैंसलेशन, IPX5 रेटिंग और 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है।

Read More: Realme: रियलमी ला रहा 108MP कैमरा वाला नया फोन, 19 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च

बड्स एयर 5 के परफॉरमेंस

परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें कोएक्सियल डुअल ड्राइवर मिलता है जिसकी साइज 11+6mm है। इसके साथ Hi-Res ऑडियो और LDAC HD Audio कोडेक का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ पर्सनलाइज्ड ऑडियो और 360° स्पेशियल ऑडियो इफेक्ट मिलता है।

बड्स एयर 5 प्रो के परफॉरमेंस

वहीं, बड्स एयर 5 प्रो की बात करें तो इसे 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे 26 अगस्त से फ्लिपकार्ट, अमेजन, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। जहां एयर 5 को डीप सी ब्लू और आर्कटिक व्हाइट में खरीदा जा सकेगा। वहीं, रियलमी बड्स एयर 5 प्रो को एस्ट्रल ब्लैक और सनराइज बेज कलर में खरीदा जा सकेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button