Online Fraud : सावधान! ये एक भूल बना रही है आपको ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, बचना है तो जानें क्या कहता है ज्योतिष
आज पूरे देश में G Pay और Paytm जैसी UPI Apps का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। पर एक समय था जब आपको स्कैन कर के पेमेंट करने की सुविधा मॉल या बड़े ब्रांड की दुकानों पर ही मिलती थी। ऑनलाइन पेमेंट पर बढ़ती आपकी ये निर्भरता आपके ग्रह पर भी असर कर रही है।
Online Fraud : अगर आप भी हो रही है ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, जानें इससे बचने के कुछ उपाय
आज पूरे देश में G Pay और Paytm जैसी UPI Apps का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। पर एक समय था जब आपको स्कैन कर के पेमेंट करने की सुविधा मॉल या बड़े ब्रांड की दुकानों पर ही मिलती थी। ऑनलाइन पेमेंट पर बढ़ती आपकी ये निर्भरता आपके ग्रह पर भी असर कर रही है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
डिजिटल मनी का आपके जीवन पर प्रभाव –
आज पूरी दुनिया डिजिटल वर्ल्ड में बदल चुकी है। डिजिटल मनी इस्तेमाल करने के चलते कई लोगों ने तो पर्स ही रखना बंद कर दिया है। पहले तो आपको स्कैन कर के पेमेंट करने की सुविधा मॉल या बड़े ब्रांड की दुकानों पर ही मिलती थी। लेकिन अब आपका ऑटोवाला से लेकर दूधवाला और प्रेस वाला भी यूपीआई से या किसी ऐप के जरिए पेमेंट ले लेता है। इस डिजिटलाइजेशन का जहां ये बदलाव काफी अच्छा रहा है, लेकिन इसके उलटे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। हाल में ही मुंबई के नालासोपारा के एक 18 साल के लड़के ने इसलिए आत्महत्या की क्योंकि वह साइबर फ्रॉड में 2 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया था। वैसे भी ये कोई पहली घटना तो नहीं है,इसके अलावा भी बहुत सारे फ्रॉड हुए है। अगर आप भी डिजिटल मनी इस्तेमाल पर निर्भर हो रही है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है, क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट पर बढ़ती आपकी ये निर्भरता आपके ग्रह खराब कर रही है। जानिए कैसे ये आदत आपके राहु को खराब कर सकती है।
क्या कहते है एस्ट्रो गुरु –
वैसे तो ‘ऑनलाइन पेमेंट करना या यूपीआई एप्स इस्तेमाल करना अच्छा होता है लेकिन हमारी एक संस्कृति की उक्ति है,जिसे सभी जानते है कि ‘अति सर्वत्र वर्जते’ यानी किसी भी चीज की अधिकता हमेशा हानिकारक ही होती है। आपको बता दें कि ज्योतिष और वास्तु में ऐसी विद्या होती हैं जो आपके आहार, व्यवहार, और विचार पर आधारित होती हैं। इसे ऐसे समझें कि सिर्फ और सिर्फ यूपीआई ऐप्स पर निर्भर हो जाना सही नहीं होता है, दरअसल ऐसा कर के आप राहु काल की नेगेटिविटी बढ़ा रहे हैं क्योंकि ये ऐप्स दरअसल टेक्नोलॉजी ही तो है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com