टेक्नॉलॉजी

Infinix Note 30 : इंफीनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन किया लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे ये टॉप फीचर्स

इंफीनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन 14999 रुपये में लॉन्च किया है। अब जब 5G भारत में बड़े शहरों में आ गया है तो कंपनी ने इतनी कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी देकर एक स्मार्ट मूव जरूर किया है।

Infinix Note 30 :  इंफीनिक्स  Note 30 5G के साथ मिलेगा, 108MP, 5G कनेक्टिविटी और JBL के स्पीकर

इंफीनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन 14999 रुपये में लॉन्च किया है। अब जब 5G भारत में बड़े शहरों में आ गया है तो कंपनी ने इतनी कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी देकर एक स्मार्ट मूव जरूर किया है।

Infinix Note 30 5G –

इस फोन के भारत में दो वेरिएंट्स उपलब्ध हुए हैं। इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये में आता है। तो इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 15,999 रुपये में आता है। इसके अतिरिक्त अगर आप 1000 रुपये देकर टॉप वेरिएंट लेना ही फायदे का सौदा हो सकता है, क्योंकि इसमें रैम और स्टोरेज ज्यादा मिल रही है। यह तीन कलर्स मैजिक ब्लैक, इंटरस्टेलर ब्लू और मैजिक गोल्ड में मिल रहा है।

Infinix Note 30 5G डिजाइन और डिस्प्ले –

डिजाइन के मामले में इंफीनिक्स ने अच्छा काम किया है। यह रियर पर मैट-फिनिश और रिफ्लेक्टिव फ्रेम के साथ आता है। कंपनी ने फोन का फ्रेम और रियर पॉलीकार्बोनेट का है जिससे फोन बहुत भारी नहीं होता। फोन में 6.78 इंच की बड़ी FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें AMOLED तो नहीं है फिर भी डिस्प्ले ब्राइट लगती है और डिटेल्स एड करती दिखाई देती है। स्क्रीन के लिए कलर एडजस्ट करने से लेकर आई केयर फीचर भी दिया गया है।

Infinix Note 30 5G परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर –

फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 SoC चिपसेट दिया गया है।इसके सिम कार्ड ट्रे में 3 स्लॉट्स दिए गए हैं। दो नैनो-सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड 2TB तक मिलता हैं। फोन मे XPS वर्जन 13 के साथ आता है जो एंड्राइड 13 पर आधारित है। इसमें होम स्क्रीन और ऐप ड्रावर समेत कई विजेट्स भी मिल सकते है। इसमें इंफीनिक्स का अपना AI एनेबल्ड Folax असिस्टेंट भी है जो आसान कमांड्स के लिए सही है। Infinix Note 30 5G में कई ब्लॉटवेयर ऐप्स है जिससे की X Club, WeZone, XShare Mini, Visha Player, Carlcare, Aha Games ये सभी ऐसे ऐप्स हैं उन्हें अनइनस्टॉल नहीं किया जा सकता है।

Read more: Reliance Jio Offer’s On iPhone 15: iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा ये शानदार ऑफर, जानें क्या होंगे फायदे

Infinix Note 30 5G कैमरा और बैटरी लाइफ –

फोन में 3 रियर कैमरा दिए हैं। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फीज के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसकी 5000mAh की बैटरी लाइफ मॉडर्न यूज के साथ पूरा दिन चल जाता है। फोन लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button