जनवरी 2024 में लॉन्च होगी OnePlus का ये शानदार फोन, जानें इसके कीमत और फीचर्स: OnePlus New Phone
23 जनवरी 2024 को वनप्लस एक नई सीरीज पेश करने वाली है। इस सीरीज के लिए दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को Smooth Beyond Belief नाम दिया गया है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे। जिनके कुछ स्पेक्स की डिटेल भी सामने आ चुकी है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
इन कलर्स में आएगी ये सीरीज, जानिए क्या होगी इस फोन की अनुमानित कीमत: OnePlus New Phone
OnePlus New Phone: OnePlus इन दिनों एक नई स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है। चाइनीज बाजार में पहले से उपलब्ध OnePlus 12 को 23 जनवरी को ग्लोबली पेश किया जाएगा। इस सीरीज के लॉन्च होने से पहले इसके कलर ऑप्शन्स और इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट्स के बारे में भी कई तरह की खबरें चल रही हैं।
इन कलर्स में आएगी सीरीज
रिपोर्ट्स में इस अपकमिंग सीरीज के कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी गई है। इस सीरीज के OnePlus 12R मॉडल को Iron Grey और Cool Blue कलर्स में वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा। कंपनी पुष्टि कर चुकी है कि इस सीरीज के लिए दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। जिसको ‘Smooth Beyond Belief’ नाम दिया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
स्टोरेज ऑप्शन और अन्य डिटेल
1.OnePlus 12 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 12GB + 256GB स्टोरेज और 16GB + 512GB स्टोरेज शामिल हैं।
2. यह फोन Flowy Emerald और सिल्की ब्लैक कलर के साथ आएगा।
3. सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन OnePlus 12R की बात करें तो इसे 8GB+128GB और 16जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लाया जाएगा।
4. इसमें कूल ब्लू और आयरन शेड्स कलर शामिल होंगे।
OnePlus 12
– 6.8" QHD OLED, 120Hz
– Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
– 50MP + 48MP (UW) + 64MP (3X)
– Android 14, Oxygen OS 14
– Hasselblad tuning
– 5,400mAh battery
– 100W wired, 50W wireless chargingColors: Black, Green & White
Global launch: Jan 2024 pic.twitter.com/a1hBlnhYy6— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) November 27, 2023
OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल
1. सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लॉन्च से पहले इसके कई स्पेक्स सामने आ चुके हैं।
2. इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच की डिस्प्ले प्रदान की जाएगी।
3. इसमें परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जाएगा।
4. इसमें 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
5. फोन को पावर देने के लिए 100W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
OnePlus 12 और OnePlus 12R की अनुमानित कीमत
टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने X पर एक पोस्ट में कहा कि OnePlus 12 का भारतीय वर्जन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि फोन 16GB RAM और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा। टिपस्टर के अनुसार, स्मार्टफोन की कीमत देश में 58,000 से 60,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। उसी पोस्ट में बरार ने बताया कि OnePlus 12R भारत में ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध होने की उम्मीद है। ऐसी जानकारी है कि यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन समान रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। टिपस्टर का सुझाव है कि फोन की कीमत 40,000 से 42,000 रुपये के बीच होने की संभावना है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com