भारत का पहला Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट वाले फोन की कल होगी एंट्री, जानें क्या होगा खास : IQOO 12
iQOO 12 5G स्मार्टफोन भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ एंट्री लेने जा रहा है और साथ ही iQOO 12 5G स्मार्टफोन को 6.78 इंच 144hz LTPO एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।
गेमर्स को मिल सकता है एक दमदार स्मार्टफोन, 5000mAh हाई परफॉर्मेंस ग्रेफाइट बैटरी के साथ : IQOO 12
iQOO 12 5G स्मार्टफोन भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ एंट्री लेने जा रहा है और साथ ही iQOO 12 5G स्मार्टफोन को 6.78 इंच 144hz LTPO एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।
WORLD’S FASTEST SMARTPHONE!? 🤯
This is the brand new IQOO 12 5G!
👉 Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
👉 144hz LTPO Amoled display (2800×1260)
👉 5000 mAh GRAPHITE battery
👉 120W fast charging
👉 50MP triple camera
👉 16GB Ram / 512GB storageGiveaway? 🤔#IQOO125G pic.twitter.com/6aAPvL2tat
— ASBYT (@asbytofficial) December 6, 2023
We’re now on WhatsApp. Click to join
कल होगा लॉन्च iQOO 12 5G स्मार्टफोन –
भारत में कल यानी 12 दिसंबर को iQOO 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। और यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई खूबियां सामने आ चुकी हैं। वैसे तो Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट वाला यह फोन भारत से पहले चीन में लॉन्च हो चुका है। साथ ही कंपनी ने ये दावा किया है कि iQOO 12 5G स्मार्टफोन 30 प्रतिशत बेहतर सीपीयू परफॉर्मेंस के साथ लाया जाएगा और साथ ही इस स्मार्टफोन को 20 प्रतिशत बेहतर सीपीयू परफॉर्मेंस के साथ एंट्री लेगा।
iQOO 12 5G
India
Launching – 12 December, 2023 12PMPre-Book Starts – 5th December, 2023 12PM
India’s First Flagship Camera & Processor Phone
– 64MP Telephoto Camera
– 50MP Main Camera
– 50MP Ultrawide Camera– Snapdragon 8 Gen 3#iQOO12 #iQOO #iQOOFam pic.twitter.com/OLH5swljv1
— Rajwinder Singh 😎😝🤟 (@TechaBox) December 3, 2023
read more : बढ़ जाएगी UPI पेमेंट की लिमिट, कर सकेंगे लाखों का ट्रांजेक्शन: UPI Payment Limit
चिपसेट –
iQOO 12 5G स्मार्टफोन को सुपर कंप्यूटिंग चिप के साथ लाया जा रहा है। यह फोन गेमर्स के लिए भी एक दमदार हैंडसेट होगा। इस फोन को 900P अल्ट्रा हाई डेफिनेशन और 720P हाई इमेज क्वालिटी के साथ होगा और इस फोन को हीटिंग से बचाने के लिए iQOO 12 5G को 6K लार्जेस्ट वाटर कूलिंग सिस्टम के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा iQOO 12 5G स्मार्टफोन 6.78 इंच 144hz LTPO एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन 3000 units पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।
iQOO 12 5G Indian price leaked on Amazon
12GB+256GB ₹52,999
16GB+512GB ₹57,999#iQOO12 #iQOO pic.twitter.com/jrerwmJApu— Smartprix (@Smartprix) December 5, 2023
कैमरा
अगर इस फोन की कैमरा की बात की जाए तो iQOO 12 5G स्मार्टफोन 50MP+50MP+64MP सेंसर के साथ भारत का पहला फ्लैगशिप वाला फोन होगा। इस फोन का प्राइमरी और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 50MP का होगा और इसके अलावा, फोन 64MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ लाया जा रहा है।
iQOO 12 5G Indian variant price 💰
16GB+512GB ₹57,999
12GB+256GB ₹51,999 ???#iQOO #iQOO12 #Vivo pic.twitter.com/2DX7QNpbNt— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 5, 2023
बैटरी –
iQOO 12 5G स्मार्टफोन 5000mAh हाई परफॉर्मेंस ग्रेफाइट बैटरी के साथ लाया जाएगा। फोन को 120W फ्लैश चार्ज की खूबी भी मौजूद होगी। iQOO 12 5G स्मार्टफोन को कल यानी 12 दिसंबर 2023, शाम पांच बजे तक लॉन्च किया जाएगा। अब तो इस फोन की प्री-बुकिंग बंद हो चुकी है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com