टेक्नॉलॉजी

बढ़ जाएगी UPI पेमेंट की लिमिट, कर सकेंगे लाखों का ट्रांजेक्शन: UPI Payment Limit

RBI ने एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस और हॉस्पिटलों में UPI से पेमेंट करने की लिमिट को 5 लाख कर दिया है। इसके पहले UPI से सिर्फ 1 लाख रुपये का भुगतान ही हो सकता था।

आसानी से कर सकेंगे UPI से 5 लाख तक का भुगतान, RBI ने दिए ये आदेश: UPI Payment Limit


RBI ने एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस और हॉस्पिटलों में UPI से पेमेंट करने की लिमिट को 5 लाख कर दिया है। इसके पहले UPI से सिर्फ 1 लाख रुपये का भुगतान ही हो सकता था। इसके साथ क्रेडिट कार्ड का बकाया भुगतान करने, इन्श्योरेन्स प्रीमियम और म्यूचूअल फंड के ऑटो डेबिट की सीमा भी 15 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है।
UPI Payment Limit: हॉस्पिटल से लेकर शिक्षण संस्थानों में पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। क्रेडिट कार्ड पेमेंट, म्यूचूअल फंड सब्सक्रिप्शन और इन्श्योरेन्स पॉलिसी का भुगतान UPI से करने वालों के लिए भी गुड न्यूज है। दोनों गुड न्यूज आई हैं RBI की तरफ से। दरअसल आरबीआई ने UPI पेमेंट से जुड़े दो अहम बदलाओं का आज ऐलान किया है। अभी तक UPI पेमेंट के जरिए जहां कुछ हजारों का भुगतान संभव था, वहीं नये बदलाव से अब लाखों रुपये का भुगतान भी पलक झपकते हो सकेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join

5 लाख तक का भुगतान आसानी से कर सकेंगे

आपको बताते चलें कि हॉस्पिटलों और शिक्षण संस्थानों में भुगतान की राशि ज्यादा होने पर अभी तक दूसरे तरीकों जैसे NEFT, RTGS या ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस पूरी प्रोसेस में काफी वक्त जाया होता है क्योंकि अकाउंट से लेकर दूसरे डिटेल्स ऐड करना पड़ते हैं। नई व्यवस्था के आने से क्यूआर कोड या UPI आईडी के जरिए 5 लाख तक का भुगतान आसानी से हो जाएगा।

ऑटो डेबिट की सीमा भी 15 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई

इसी तरह ऊपर बताए तीनों तरह के पेमेंट जिन्हें बैंकिंग की भाषा में recurring पेमेंट कहा जाता है, उसके लिए भी अब काम आसान हो जाएगा। आमतौर पर ऐसे पेमेंट e-mandates के जरिए होते हैं और पैसा आपके अकाउंट से ऑटो-डेबिट हो जाता है। क्रेडिट कार्ड का बकाया भुगतान करने, इन्श्योरेन्स प्रीमियम और म्यूचूअल फंड के ऑटो डेबिट की सीमा भी 15 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है।

1 लाख के ऊपर पेमेंट करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा

हालांकि एक लाख से ज्यादा के भुगतान के लिए की जरूरत अभी भी पड़ेगी। मतलब जैसे अभी हम गूगल और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट में लॉगिन के लिए 2FA का इस्तेमाल करते हैं, बिल्कुल वैसे ही। मतलब अगर ऑटो-डेबिट एक लाख से ऊपर का है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button