टेक्नॉलॉजी

Google Pay : गूगल पे ने शुरू की छोटे व्यापारियों को लोन देने की सुविधा, ये 8 Step करें फॉलो

छोटे व्यापारियों को लोन मुहैया कराने के लिए गूगल पे ने DMI Finance के साथ पार्टनरशिप किया है। इतना ही नहीं, गूगल पे ने ePayLater के साथ पार्टनरशिप करते हुए मर्चेंट्स के लिए एक क्रेडिट लाइन एनेबल करने की सुविधा भी शुरू कर दी है।

Google Pay : गूगल पे ने शुरू किया नई सुविधा, खाते में पैसे पाने के लिए करें इन  कदमों का पालन

छोटे व्यापारियों को लोन मुहैया कराने के लिए गूगल पे ने DMI Finance के साथ पार्टनरशिप किया है। इतना ही नहीं, गूगल पे ने ePayLater के साथ पार्टनरशिप करते हुए मर्चेंट्स के लिए एक क्रेडिट लाइन एनेबल करने की सुविधा भी शुरू कर दी है।

Google Pay App के जरिए लोन की सुविधा –

हाल मे गूगल इंडिया की तरफ से छोटे व्यापारियों की मदद करने के लिए गूगल पे एप्लिकेशन Google Pay App के जरिए लोन  देने की सुविधा शुरू किया गया है। गूगल इंडिया ने कहा कि भारत में मर्चेंट्स को अक्सर छोटे लोन की जरूरत पड़ती है और इसके तहत गूगल पे की तरफ से मर्चेंट्स को 15 हजार रुपये तक के छोटे लोन भी दिए जा रहे हैं, जिसे चुकाने का कम से कम  111 रुपये तक हो सकता है। इसके तहत 1 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है, जिसे 7 दिन से लेकर 12 महीने तक की समय में लगाया जा सकता है। छोटे व्यापारियों को लोन मुहैया कराने के लिए गूगल पे ने DMI Finance के साथ भी पार्टनरशिप किया है। इतना ही नहीं, गूगल पे ने ePayLater के साथ पार्टनरशिप करते हुए मर्चेंट्स के लिए एक क्रेडिट लाइन एनेबल करने की सुविधा भी शुरू कर दी है। मर्चेंट ने इसका इस्तेमाल करते हुए सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट्स के पास से सामान खरीद जा सकता हैं।

Read more: Bollywood Stars: इन सितारों ने एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ी पढ़ाई, जानें कौन कौन हैं शामिल

गूगल पे से लोन कैसे ले –

गूगल पे से बिजनेस के लिए लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप पर अकाउंट होना चाहिए। तो आइए जानते हैं कैसे इन 8 स्टेप में आपको गूगल पे से बिजनेस के लिए छोटा लोन ले सकते है –

1 सबसे पहले अपना Google Pay for Business ऐप खोलें।

2 इसके बाद Loans सेक्शन में जाएं और Offers टैब पर क्लिक करें। और वहां पर आपको जितना लोन चाहिए, उसे सेलेक्ट कर के Get started पर क्लिक करना होगा।  क्लिक करते ही आप लेंडिंग पार्टनर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

3 इसके बाद अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें। वहां आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स भी देनी होंगी। साथ ही लोन अमाउंट और लोन कितनी अवधि तय करना होगा।

4 इसके बाद आपको अपने फाइनल लोन ऑफर को रिव्यू करना होगा और लोन एग्रीमेंट को esign करना होगा।

5 ये सब होने के बाद आपको कुछ KYC दस्तावेज जमा करने होंगे, जिससे आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा।

6 इसके बाद EMI भुगतान के लिए आपको Setup eMandate या Setup NACH पर क्लिक करना होगा।

7 अगले स्टेप में आपको अपनी लोन एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा और लोन आपको मिल जाएगा।

8 आप अपने ऐप के My Loan सेक्शन में अपने लोन को ट्रैक भी कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button