टेक्नॉलॉजी

AMOLED vs OLED : फेस्टिव सीजन में नया मोबाइल खरीदने से पहले, जानिए कौन सा डिस्प्ले है सबसे अच्छा

किसी भी स्मार्टफोन में डिस्प्ले का एक अहम पार्ट होता है। प्लैगशिप और मिड रेंज सीरीज में कंपनियां एमोलेड और ओएलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल करती है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि किस फोन का डिस्प्ले है सबसे बेहतर।

AMOLED vs OLED :  दोनों में से कौन सा डिस्प्ले है बेहतर, जानें LCD, OLED और AMOLED में अंतर


किसी भी स्मार्टफोन में डिस्प्ले का एक अहम पार्ट होता है। प्लैगशिप और मिड रेंज सीरीज में कंपनियां एमोलेड और ओएलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल करती है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि किस फोन का डिस्प्ले है सबसे बेहतर।

cleardot
स्मार्टफोनों मे डिस्प्ले का महत्व –

आज के टेक्नोलॉजी के दौर में लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन होता है। आज मार्केट में कई तरह के स्मार्टफोन मौजूद होते हैं। सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन में अलग अलग तरह का डिस्प्ले इस्तेमाल करती है। किसी भी स्मार्टफोन की कीमत इस बात पर भी निर्भर करती है कि उसमें किस तरह का डिस्प्ले लगाया गया है। स्मार्टफोन में LCD, OLED, AMOLED  और poled डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ फोन जैसे वनप्लस, नथिंग और सैमसंग जैसे बड़े ब्रैंड इस समय फ्लैगशिप सीरीज में OLED और AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

OLED डिस्प्ले का होता है–

OLED डिस्प्ले का फुल फॉर्म ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड होता है। यह डिस्प्ले LCD डिस्प्ले से कई गुना अच्छी होती है। OLED डिस्प्ले में अलग से बैक लाइट की जरूरत नहीं होती है, इसमें मौजूद हर एक पिक्सल खुद से रोशनी पैदा करता रहता है। जब कोई पिक्सल रोशनी देना बंद कर देता है तो वहां पर ब्लैक डॉट्स होने लगता है। एलईडी डिस्प्ले अधिक महंगे होते हैं। यही वजह है कि कम बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में यूजर्स को LCD का डिस्प्ले मिलती है। OLED डिस्प्ले में ज्यादा वाइब्रेंट कलर, बेहतर कंट्रास्ट के साथ ब्लैक कलर ज्यादा डीप नजर आता है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले ज्यादा लाइटवेट और फ्लैक्सिबल भी होते हैं। स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए प्रोसेसर साथ-साथ डिस्प्ले भी एक मुख्य चीज होती है।

Read more: Reliance Jio Offer’s On iPhone 15: iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा ये शानदार ऑफर, जानें क्या होंगे फायदे

AMOLED डिस्प्ले का होता है–

AMOLED का फुल फॉर्म एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड होता है। यह डिस्प्ले OLED  डिस्प्ले से बहुत ही ज्यादा ही अलग टाइप की  होती है। इस डिस्प्ले में मौजूद हर एक पिक्सल को कंट्रोल करने के लिए एक एक्टिव मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एक स्लिम फिल्म ट्रांजिस्टर का उपयोग किया जाता है। AMOLED डिस्प्ले एलसीडी डिस्प्ले और OLED की तुलना में अधिक महंगे होते हैं। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जिसमें आपको ट्रू कलर्स देखने को मिले तो आपको एमोलेड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लेना चाहिए। इस डिस्प्ले में करल एक्यूरेसी और पॉवर इफिसियंसी ज्यादा बेहतर होती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button