टेक्नॉलॉजी

मर्चेंट के लिए पमेंट की सुविधा निरंतर उपलब्ध रहेगी, चलते रहेंगे पेटीएम के क्यूआर कोड: Paytm

पेटीएम के क्यूआर के अलावा साउंड बॉक्स और कार्ड मशीनें भी बिना किसी रुकावट के काम करती रहेंगी। आरबीआई ने 31 जनवरी को पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त फैसला सुनाया था। इसके चलते मार्केट में लोग पेटीएम की मशीनों और क्यूआर कोड पर भी शक कर रहे हैं।

Paytm:कई बड़े बैंकों के साथ चल रही पेटीएम की वार्ता, कपंनी ने कहा मर्चेंट्स को नहीं आने देंगे दिक्कत


Paytm:भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बैन करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद पेटीएम मर्चेंट काफी परेशान हो गए। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में कहा जा रहा था कि 29 फरवरी के बाद से क्यू आरकोड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। पेटीएम ने इसको लेकर जवाब दिया है कि 29 फरवरी, 2024 के बाद भी मर्चेंट क्यूआर कोड के जरिये पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं। क्यूआर कोड हमेशा की तरह काम करते रहेंगे।

साउंड बॉक्स और कार्ड मशीनें भी चलती रहेंगी

डिजिटल पेमेंट में एक्सपर्ट फिनटेक कंपनी अपने सबसे बुरे दौर का सामना कर रही है। कंपनी ने कहा कि पेटीएम के क्यूआर के अलावा साउंड बॉक्स और कार्ड मशीनें भी बिना किसी रुकावट के काम करती रहेंगी। आरबीआई ने 31 जनवरी को पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त फैसला सुनाया था। इसके चलते मार्केट में लोग पेटीएम की मशीनों और क्यूआर कोड पर भी शक कर रहे हैं। कंपनी को रोजाना नए-नए झटके मिलते रहते हैं। हाल ही में पेमेंट्स बैंक की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया।

मर्चेंट्स के अकाउंट अन्य बैंक में खोले जाएंगे

पेटीएम ने मंगलवार को अफवाहों को रोकने के लिए कहा कि यदि मर्चेंट का अकाउंट पेमेंट्स बैंक के साथ है तो उन्हें किसी अन्य बैंक के साथ जोड़ दिया जाएगा। बैंक का चयन करते समय वह अपनी प्राथमिकता भी बता सकते हैं। इससे क्यूआर कोड के जरिए आने वाला उनका पैसा बिना किसी समस्या के आता रहेगा। सोमवार को ही एक्सिस बैंक ने पेटीएम के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। बैंक के एमडी एवं सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा था कि अगर आरबीआई मंजूरी दे तो एक्सिस बैंक पेटीएम के साथ काम करने को तैयार है। इससे पहले एचडीएफसी बैंक ने भी ऐसी ही इच्छा जताई थी।

कई बड़े बैंकों के साथ चल रही पेटीएम की वार्ता

पेटीएम प्रवक्ता ने बताया कि हम कई बड़े बैंकों के साथ वार्ता कर रहे हैं। इनमें से किसी के साथ पार्टनरशिप का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा। पिछले 2 साल में कंपनी ने कई बैंकों के साथ मिलकर काम किया है। हम अपने मर्चेंट्स को कोई दिक्कत नहीं आने देंगे। सोमवार को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने स्पष्ट कर दिया था कि केंद्रीय बैंक अपने फैसले को रिव्यु नहीं करेगा। आरबीआई ने इस संबंध में एफएक्यू जारी करने का भी ऐलान किया था।

पेटीएम साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन हमेशा की तरह चालू रहेंगे

इसके अलावा पेटीएम साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसे पेमेंट उपकरण भी हमेशा की तरह चालू रहेंगे। कुछ मर्चेंट ने पीपीबीएल बैंक अकाउंट के माध्यम से रिपेमेंट की व्यवस्था की है ताकि उस अकाउंट में पेमेंट ना जाए इसके लिए मर्चेंट ने दूसरे बैंकों अकाउंट को लिंक किया है। पेटीएम ने रिपेमेंट अरेंजमेंट को लेकर कहा कि इसका असर मर्चेंट और कस्टमर पर नहीं पड़ेगा।

Read More: अमेज़न दें रहा मेगा इलेक्ट्रॉनिक डेज़ पर बम्फर ऑफर, सेल खत्म होने की आखिरी तारिक 18 फरवरी: Cheap Laptops Sale

मर्चेंट के लिए पमेंट की सुविधा निरंतर उपलब्ध रहेगी

पिछले दो वर्षों में पेटीएम को कई बैंकों से सहयोग मिला है। इसमें से एक है पेटीएम क्यूआर सर्विस। यह पेटीएम पेमेंट्स बैंक, बैक-एंड बैंक के रूप में कार्य करता है। इसके जरिये ट्रांजेक्शन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है। इसको लेकर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मर्चेंट के लिए पमेंट की सुविधा निरंतर उपलब्ध रहेगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button