टेक्नॉलॉजी

AI Generated Content Detection: तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी हैं या नहीं? अब पता करना हुआ आसान

AI Generated Content Detection: पिछले कुछ महीनों में आपने AI जेनरेटेड इमेज के बारे में काफी सुना और देखा होगा। एआई जेनरेटेड इमेज का मतलब उन तस्वीरों से है जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाया जाता है। इन इमेज को देखकर शायद हर कोई इन्हें असली तस्वीर ही समझेगा।

AI Generated Content Detection: इन तरीकों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी तस्वीरों की कर सकते हैं पहचान

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। मार्केट में कई एआई टूल्स मौजूद हैं जो अलग-अलग तरह से काम करते हैं। पिछले कुछ महीनों में आपने AI जेनरेटेड इमेज के बारे में काफी सुना और देखा होगा। एआई जेनरेटेड इमेज का मतलब उन तस्वीरों से है जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाया जाता है। इन इमेज को देखकर शायद हर कोई इन्हें असली तस्वीर ही समझेगा।

दरअसल, इंसानों के द्वारा बनी और एआई से बनी तस्वीरों के बीच फर्क कर पाना काफी मुश्किल काम है। एआई से बनी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल होती हैं। हालांकि, ये लोगों के बीच गलत जानकारी फैला सकती हैं, क्योंकि इनकी पहचान करना आसान नहीं है। लेकिन आगे अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि लोग बहुत जल्द एआई जेनरेटेड इमेज और कंटेंट की पहचान कर पाएंगे। यहां हम आपके साथ कुछ तरीके शेयर कर रहे हैं, जिनसे आप एआई की मदद से तैयार फोटो और वीडियो की पहचान कर सकते हैं।

आसानी से करें AI जनरेटेड कंटेंट की पहचान

सोर्स की पहचान

कोई भी वीडियो या फोटो एआई से बना है या नहीं इसकी पहचान ऑरिजनल सोर्स से कर सकते हैं। इसके लिए आप गूगल इमेज सर्च की मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही दूसरे इमेज सर्च टूल्स जैसे TinEye और Yandex की भी मदद ली जा सकती है। यहां इमेज अपलोड कर आपको इससे जुड़े रिजल्ट दिखाई देंगे। इससे आप इमेज के सोर्स का पता कर सकते हैं। अगर इमेज इंटरनेट पर पहले मौजूद नहीं होगी तो रिजल्ट नहीं मिलेंगे।

फोटो के बैकग्राउंड को ध्यान से देखें

एआई की मदद से बनी फोटो को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे इनका बैकग्राउंड काफी ब्लरी और अधूरा होता है। इसे जूम करके देखेंगे तो आप अंतर साफ देख पाएंगे।ऐ सा इस वजह से होता है कि AI सिर्फ फोटो बनाने में मुख्य ऑब्जेक्ट पर ही फोकस करता है। यही कारण है कि बैकग्राउंड को देखकर आप ऐसी फोटोज को आसानी से पहचान सकते हैं।

Read More:- Android Phone Reset: स्मार्टफोन को इन आसान स्टेप से करें Reset, पूरी तरह नया हो जाएगा फोन

डिस्क्रिप्शन या वॉटरमार्क

AI से बनी फोटो में वॉटरमार्क होता है। ध्यान से देखने पर आप इसकी पहचान इससे कर सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एआई जनरेटेड वीडियो या फोटो शेयर किया हो तो इसके कीवर्ड, टैग या डिस्क्रिप्शन को पढ़कर आप यह जान सकते हैं कि इसे AI से बनाया गया है या नहीं।

हावभाव और बारीकियां

एआई से तैयार किए फोटो और वीडियो को ध्यान से देखें तो हावभाव और बारीकियों को देखकर इनकी पहचान करवाई जा सकती है।

7 कंपनियां आईं एक साथ

इसके अलावा आपको बता दें कि आप एआई जेनरेटेड इमेज और कंटेंट की पहचान कर पाएंगे। इसके लिए दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियां और स्टार्टअप्स साथ आए हैं। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और अमेजन के अलावा जेनरेटेव एआई के लिए मशहूर OpenAI, Anthropic और Inflection मिलकर कुछ बड़ा करने वाले हैं।

इन्होंने अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन के एडमिनिस्ट्रेशन को भरोसा दिया है कि ये अपने प्रोडक्ट्स को सुरक्षित बनाने की कोशिश करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस के द्वारा जारी एक स्टेटमेंट में बताया गया कि ये कंपनियां गलत जानकारी और पक्षपात फैलाने वाली टेक्नोलॉजी को कम करने की कोशिश करेंगी।

AI की पहचान के लिए वाटरमार्क

कंपनियों ने एक ‘मजबूत सिस्टम’ बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। इसके जरिए एआई टूल्स से तैयार कंटेंट या इमेज की पहचान के लिए आइडेंटिफायर या वाटरमार्क लगाया जाएगा। आइडेंटिफायर या वाटरमार्क से पता चलेगा कि कोई कंटेंट किस एआई टूल से तैयार किया गया है। हालांकि, इससे ये नहीं पता चलेगा कि किस यूजर ने एआई से ये कंटेंट तैयार किया है।

धोखा दे सकती हैं AI इमेज

एआई से बनी ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो झूठी थीं। इन्हें देखकर लोगों के बीच गलत जानकारी गई, जिसका समाज पर गलत असर पड़ सकता है। हाल ही में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल हुईं, जिनका ट्रंप से कोई लेनादेना नहीं था। लेकिन देखने में ये असली जैसी थी, और शायद कुछ लोगों ने तस्वीरों पर विश्वास भी किया हो।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button