टेक्नॉलॉजी

Air Conditioner Bad Smell: क्या आपके भी एसी से आ रही बदबू? जानें क्या है कारण और इस समस्या को खत्म करने का तरीका

Air Conditioner Bad Smell: बारिश का मौसम जारी है। जब बरसात होती है तो न कूलर काम आता है और न ही पंखा। तब काम आता एयर कंडीशनर। बारिश में एक दिक्कत यह होती है कि AC को चलाते ही बदबू आने लगती है।

Air Conditioner Bad Smell: ये है एयर कंडीशनर से बदबू आने की वजह

बारिश का मौसम जारी है। जब बरसात होती है तो न कूलर काम आता है और न ही पंखा। तब काम आता एयर कंडीशनर। बारिश में एक दिक्कत यह होती है कि AC को चलाते ही बदबू आने लगती है। दीवारों में सीलन और एसी की बदबू कमरे के वातावरण को ऐसा बना देती हैं कि आराम करना भी मुश्किल हो जाता है। ये समस्या केवल आपके साथ ही नहीं है, और न ही यह समस्या एयर कंडीशनर की वजह से है। यह समस्या है मौसम की वजह से और इसका समाधान भी है। एयर कंडीशनर में बारिश के मौसम में आने वाली बदबू को कुछ आसान-से उपायों से दूर किया जा सकता है और इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। आज हम आपको यहां इन्हीं टिप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं विस्तार से-

एयर कंडीशनर से बदबू आने की वजह

एसी में धूल जमा होना Air Conditioner Bad Smell

समय के साथ एयर कंडीशनर के अंदर धूल के कण जमा हो जाते हैं। ये कण हवा के रास्ते को बंद कर देते हैं। इसकी वजह से बदबू पैदा हो सकती है।

उमस Air Conditioner Bad Smell

बरसात के मौसम में कफी उमस हो जाती है। हवा में ज्यादा ह्यूमिडिटी या नमी की वजह से भी एयर कंडीशनर के अंदर बदबू हो जाती है।

Read More:- Electric Vs Gas Geyser: सुरक्षा के लिहाज से कौन सा गीजर बेस्ट- इलेक्ट्रिक या गैस? जानें सब कुछ

बाहरी बदबू Air Conditioner Bad Smell

कई बार एयर कंडीशनर का ब्लोअर बाहरी बदबू को अंदर खींच लेता है। जैसे- घर के बाहर लगे ब्लोअर के पास कूड़ा या पड़ोस से कोई अन्य गंध। इस वजह से भी एसी चलाते ही बदबू आने लगती है।

ड्रेनेज होज Air Conditioner Bad Smell

एयर कंडीशनर में एक ड्रेनेज होज होता है जो पानी को बाहर निकालता है। अगर यह होज शू शेल्फ, जुराब या डायपर बिन की तरफ खुला है, तो एसी से बदबू आ सकती है।

एसी कॉइल और फिल्टर पर गंदगी

एसी कॉइल और फिल्टर पर अगर धूल हुई है और नमी भी है तो इस कारण भी एसी से बदबू आ सकती है।

एयर कंडीशनर से बदबू दूर करने का तरीका Air Conditioner Bad Smell

एयर फिल्टर को साफ करने से एयर कंडीशनर की बदबू दूर हो सकती है। एसी के एयर फिल्टर को हर महीने साफ करना चाहिए। आप इसे पानी से धो सकते हैं या वैक्यूम क्लीनर से साफ कर सकते हैं। एसी कंपनी के यूजर मैनुअल के अनुसार एयर फिल्टर को साफ करना चाहिए। एयर फिल्टर साफ करने से पहले एसी को स्विच ऑफ करना चाहिए और सॉकेट से प्लग को बाहर निकाल देना चाहिए।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

AC ऑटो क्लीन मोड Air Conditioner Bad Smell

अगर आपके एयर कंडीशनर में ऑटो क्लीन मोड है तो बदबू दूर करने के लिए इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फिल्टर को ऑटोमैटिकली साफ करता है। अगर फिर भी बात नहीं बनती है तो फिर अच्छे टेक्निशियन की मदद लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button