टेक्नॉलॉजी

Tecno Pop 8 :7 हजार से कम के फोन पर 6 हजार रुपये तक की बचत का मिलेगा शानदार मौका

स्मार्टफोन को लेकर हर यूजर की अपनी अलग-अलग जरूरत होती है। अगर आपको भी 7 हजार से कम में आने वाले फोन पर 6 हजार रुपये तक की छूट मिल जाए तो क्या बात है ऐसा ही ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस तरह की डील का फायदा उठा सकते हैं।

Tecno Pop 8 : 5000mAh बैटरी और 12 मेगापिक्सल ड्यूल AI रियर कैमरा के साथ, जानें इसके खास स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन को लेकर हर यूजर की अपनी अलग-अलग जरूरत होती है। अगर आपको भी  7 हजार से कम में आने वाले फोन पर 6 हजार रुपये तक की छूट मिल जाए तो क्या बात है ऐसा ही ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस तरह की डील का फायदा उठा सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

टेक्नो के न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन TECNO POP 8 –

यूजर चाहे जिस भी कैटेगरी का है स्मार्टफोन पर सस्ती डील हर किसी को चाहिए ही होता है। अगर किसी को स्मार्टफोन पर 7 हजार से कम में आने वाले फोन पर 6 हजार रुपये तक की छूट मिल जाए, इसका मतलब ये हुआ कि नए फोन की कीमत इस ऑफर के बाद 1000 रुपये के आसपास ही आपको पड़ेगी। ऐसा ही शानदार ऑफर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस तरह की डील मिल सकती हैं।

read more : जानिए कैसा होगा Realme 12 Pro+ का कस्टम वेरिएंट, इसी महीनें भारत में होगी लॉन्च: Realme 12 Pro Series

Tecno Pop 8 पर क्या है डिस्काउंट –

यह फोन 6,499 रुपये में लिस्ट किया गया है हालांकि अगर आपके पास एक पुराना फोन है जिसकी हालत बहुत हद तक ठीक ठाक ही है तो इसे एक्सचेंज कर नया फोन खरीदा जा सकता हैं। वैसे अमेजन पर दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन पर 6150 रुपये तक की कीमत को एक्सचेंज डील से कम किया जा सकता हैं। हालांकि यह बताना जरूरी है कि पुराने फोन पर ही नए फोन की डील तय हो सकती है और साथ ही यह कम और ज्यादा किया जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miah DoesTech (@miahdoestech)

Tecno Pop 8 के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Tecno Pop 8 फोन Unisoc T606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है।

डिस्प्ले – Tecno Pop 8 में 6.56 इंच का HD डॉट-इन IPS डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

रैम और स्टोरेज- टेक्नो का यह फोन 8GB तक LPDDR4x रैम और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा-Tecno Pop 8 फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन 12MP डुअल AI रियर कैमरा और 8MP AI सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

बैटरी- इस फोन में टाइप-सी कनेक्टिविटी और 10W एडाप्टर के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Oforah Charles (@charselordtech)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button