टेक्नॉलॉजी

How To Delete Internet History: राज को राज ही रहने देना चाहते हैं तो ऐसे डिलीट करें ब्राउजर की हिस्ट्री, बेहद आसान है टिप्स

How To Delete Internet History: आजकल लोग सबसे ज्यादा क्रोम, एज और फायरफॉक्स जैसे इंटरनेट ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। ये ब्राउजर डेस्कटॉप और एंड्रॉइड डिवाइस दोनों पर सबसे ज्यादा चलाए जाने वाले ब्राउजर में से एक है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप इनकी सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलीट कर सकते हैं।

How To Delete Internet History: जानें क्राेम, फायरफॉक्स और एज की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का तरीका

कल रात आपने अपने घर पर कमरा बंद करके सनी लियोन के वीडियो को YouTube पर देखा और भी कुछ ऐसा देखा जो आप चाहते थे कि राज ही रहे। आपने कंप्यूटर बंद किया और सो गए। अगले दिन जब दफ्तर में किसी काम से बॉस के सामने YouTube चलाया। और ये देख कर शर्म से गड़ गए कि YouTube पहले ही पेज पर आपके लिए Recommended For You के साथ सनी लियोन के तमाम वीडियो दिखा रहा है। आपका यही हाल, बॉस के सामने नहीं तो घर वालों के सामने हो सकता है।

बहुत से लोगों के साथ ये हर दिन होता है। इंटरनेट पर अपने पदचिन्ह न ही छोड़ें तो अच्छा है। इंटरनेट पर आप जो कुछ भी करते हैं वो सब कहीं न कहीं रिकॉर्ड होता रहता है। वेबसाइट्स इस चक्कर में रहती हैं कि आपके पसंद का अंदाजा लगाकर आपको वैसी ही चीजें परोसती रहें। आइए, हम आपको बताते हैं कि आपका राज, राज ही रहे इसके लिए आप क्या कुछ कर सकते हैं। इससे आपकी पहचान गुप्त हो जाए इसकी गारंटी नहीं है, लेकिन इससे आप बहुत बार शर्मिंदगी उठाने से बच जाएंगे।

आजकल लोग सबसे ज्यादा क्रोम, एज और फायरफॉक्स जैसे इंटरनेट ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। ये ब्राउजर डेस्कटॉप और एंड्रॉइड डिवाइस दोनों पर सबसे ज्यादा चलाए जाने वाले ब्राउजर में से एक है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप इनकी सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलीट कर सकते हैं।

Read More:- Whatsapp: अब कोई नहीं देख सकेगा आपके वॉट्सऐप Messages, इस नए फीचर में सेट करना होगा सीक्रेट कोड

क्रोम, फायरफॉक्स और एज की सर्च हिस्ट्री

ये फीचर-पैक ऐप्स कई सारे फीचर्स के साथ आते हैं जिससे यूजर्स की काफी जरूरते पूरी होती है। लेकिन परेशानी वाली बात ये है कि, ऐड्स और बड़े टेक कंपनियां आपके द्वारा देखी जाने वाली सभी वेबसाइटों से बहुत सारा डेटा कलेक्ट कर सकता है। यदि आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करना बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Google Chrome की हिस्ट्री डिलीट

  • अपने फोन या टैबलेट पर क्रोम इंस्टॉल करें और स्क्रीन के ऊपर राइट साइड पर शो हो रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • यहां ‘हिस्ट्री’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और टॉप पर ‘ब्राउजिंग डेटा क्लीयर करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको शो हो जाएगा कि आप कब से कब तक की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं।
  • अगर आप कुकीज, साइट डेटा, कैश्ड इमेज और फाइल्स और सेव किए गए पासवर्ड और ऑटोफिल फॉर्म डेटा जैसी दूसरी सेटिंग्स को हटाना चाहते हैं तो आप ये ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकते हैं।
  • कब से कब की हिस्ट्री डिलीट करनी है सलेक्ट करें और क्लीयर डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Microsoft Edge: डिलीट हिस्ट्री

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में माइक्रोसॉफ्ट एज ओपन करें और थ्री लाइन पर क्लिक करें। इसके बाद हिस्ट्री के ऑप्शन पर जाएं। यहां आपको वो सभी वेबसाइट्स शो हो जाएंगी जिन-जिन पर आपने विजिट किया है।
  • अब यहां पर ट्रैश आइकन पर क्लिक करें, इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां आप सलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कब से कब तक का डेटा डिलीट करना है। इसके बाद क्लीयर डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

Mozilla Firefox: ऐसे करें हिस्ट्री डिलीट

ऐप ओपन करें और सबसे ऊपर शो हो रही थ्री डॉट पर क्लिक करें। थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ट्रैश आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद कब से बब तक की ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं वो सलेक्ट करें। अब क्लीयर के ऑप्शन पर क्लीक कर दें।

ऐसे हटाएं यू-ट्यूब की हिस्ट्री

ब्राउजर में Sign in करने के बाद, youtube.com/my_history टाइप करके Enter का बटन दबाएं। YouTube पर आपने कब क्या देखा है सबका कच्चा चिठ्ठा आपके सामने होगा। अब आप चाहें तो इसे मिटा सकते हैं। इसके लिए Clear all watch history का इस्तेमाल करें। अगर आप चाहते हैं कि आप Youtube पर क्या देख रहे हैं वो history में दर्ज ही नहीं हो तो आप Pause Watch history का बटन दबा दें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button