सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज की जमकर खिंचाई
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मुलाकात की। सुषमा स्वराज की ईरान यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज के पहनावे को लेकर तरह-तरह के सवाल किए जा है।
जब सुषमा ने हसन से मुलाकात की तब वह गुलाबी रंग के शाल से पूरी तरह ढकी हुई थी, लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी भी थी जिसमें सुषमा शॉल को साड़ी के ऊपर से ओड रखा था। सुषमा के इसी पहनावे से लोगो के मन सवाल खड़े हो रहे है और ट्विटर पर सुषमा स्वराज की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि सरकार ने अभी तक लोगों के इन सवालों को लेकर कोई भी सफाई नहीं दी है।
पाकिस्तान के तारिक फ़तेह ने भी सुषमा को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा “सुषमा जी यह शर्मनाक है, आप साड़ी पहनकर भी सर पर पल्लू रख सकती थी।”
सुषमा के इस तरह के पहनावे को लेकर भारत में भी गुस्सा देखा गया। एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए कहा की आप को हिजाब में देख कर दु:ख हुआ। आप दुर्गा की जमीन से सम्बन्ध रखती हैं। यह शर्मनाक है।