मनोरंजन
अभिनेत्री के बाद अब यह क्या बन गई सनी लियोन…

पोर्न स्टार से बॉलीवुड की सबसे चहेती अभिनेत्री बनी सनी लियोन अब एक लेखिका बन चुकी हैं। जी हां, उन्होंने ‘स्वीट ड्रीम्स’ नाम से एक किताब लिखी है, जिसमें 12 शॉर्ट स्टोरिज लिखी गई हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान जब उनस पुछा गया कि उनके दिमाग में अभिनेत्री से लेखिका बनने का ख्याल कहां से आया, तो उन्होंने कहा, “मेरे दिमाग में राइटिंग का ख्याल नही था। मैं बस अलग-अलग कहानियों और विचारों के बारे में सोच रही थी लेकिन असल में मैने कभी कुछ लिखा नहीं। यह पहली बार है कि मैंनै इस तरह का कुछ लिखा है।”
उन्होंने बताया कि जब पब्लिशिंग हाउस जगरनॉट बुक ने 12 शॉर्ट स्टोरिज के लेखन के लिए उनसे बात कि, तो उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और इसे पूरा किया।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at