ODI World Cup 2023: इन विकेटकीपरों पर है टीम इंडिया की नजर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत
भारत में इस साल का वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है। जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जा सकता है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है
ODI World Cup 2023: जानिए कौन होंगे ODI वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के विकेटकीपर
ODI World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और अब 101 दिन का समय बचा है। भारत का टीम मैनेजमेंट अब भी परफेक्ट कॉम्बिनेशन तलाशने में जुटा है। ऐसे में सिलेक्टर्स भी टीम मैनेजमेंट के सामने हर स्पॉट के लिए कई विकल्प रखना चाहते हैं। यही कारण है कि पिछले एक साल से टीम के हर स्पॉट के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है। सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया गया, तो तेज गेंदबाजी मोर्चे पर युवा उमरान मलिक जैसे टैलेंट को खिलाया गया। टीम से बाहर चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव ने भी वापसी की।
केएल राहुल के पास वर्ल्ड कप का अनुभव
केएल राहुल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं। तब उन्होंने 9 मैच में 45 की औसत से 361 रन बनाए थे। हालांकि, तब वे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेले थे। राहुल की हालिया खराब फॉर्म भी उनकी दावेदारी कमजोर कर सकती है, हालांकि उनके अनुभव और बैटिंग के कारण उन्हें तवज्जो दी जा सकती है। राहुल ने भारत के लिए 54 मैचों में विकेट के पीछे 32 कैच पकड़े हैं। जबकि दो बैटर्स को स्टंप आउट भी किया है।
ईशान किशन के नाम दोहरा शतक
ईशान किशन भी पंत की जगह के दावेदार माने जा रहे हैं। वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश खिलाफ ईशान किशन दोहरा शतक लगा चुके हैं। वे पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा हैं। अब तक खेले 14 मैच में किशन ने 510 रन बनाए हैं। इसमें 1 दोहरा शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। उनमें भी निरंतरता की कमी है। पिछली 10 पारियां देखें तो उनके बल्ले से एक दोहरा शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। लेकिन किशन 5 दफा 20 या फिर इससे कम के स्कोर पर आउट हुए हैं। विकेट के पीछे से प्रदर्शन की बात करें तो ईशान किशन ने 5 कैच पकड़े हैं और दो स्टंपिंग की हैं।
Asia Cup 2023 will be held from 31st August to 17th September 2023 and will see the elite teams from India, Pakistan, Sri Lanka, Bangladesh, Afghanistan, and Nepal, compete in a total of 13 exciting ODI matches.
The tournament will be hosted in a hybrid model with four matches… pic.twitter.com/uRs0vT7Ei7— ANI (@ANI) June 15, 2023
ऋषभ पंत चोट से हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, ऋषभ पंत चोट से वापसी कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि पंत वर्ल्ड कप 2023 तक ठीक हो जाएंगे। लेकिन ऋषभ पंत को चोट के बाद सीधे वर्ल्ड कप में शामिल करना टीम इंडिया को महंगा पड़ सकता है। क्योंकि, पंत दिसंबर 2022 से क्रिकेट नहीं खेलें हैं और उन्हें वर्ल्ड कप में शामिल किया जाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।
Read more: Anushka sharma: जल्दी आउट होने की वजह से विराट पर भड़के फैंस, अनुष्का पर निकाली भड़ास
ईशान किशन की लग सकती है लॉटरी
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर सुर्खियों में बने थे। लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में ईशान किशन की किस्मत खुल सकती है और उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन ईशान किशन को बड़े मैच का अनुभव नहीं है जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा शामिल नहीं कर सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com