Karun Nair: शानदार प्रदर्शन के बावजूद करुण नायर का टूटा दिल, जानिए क्या बोले DC की हार पर
Karun Nair: आईपीएल 2025 में करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक जबरदस्त वापसी की, लेकिन उनकी तूफानी पारी टीम को हार से नहीं बचा सकी।
Karun Nair: कमबैक रहा शानदार, पर टीम की हार ने करुण नायर को किया मायूस
Karun Nair: आईपीएल 2025 में करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक जबरदस्त वापसी की, लेकिन उनकी तूफानी पारी टीम को हार से नहीं बचा सकी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में नायर ने जहां एक ओर बल्ले से कमाल दिखाया, वहीं टीम की हार ने उनका दिल तोड़ दिया।
तीन साल बाद IPL में फिर से धमाकेदार एंट्री
करुण नायर ने तीन साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की और जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने उसे पूरी तरह भुनाया। दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही, पहले ही ओवर में फ्रेजर-मैकगर्क आउट हो गए। इस मुश्किल वक्त में करुण नायर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में क्रीज पर आए और आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला और बुमराह जैसे गेंदबाज की गेंदों पर दो लंबे छक्के भी जड़े। नायर ने कुल 40 गेंदों पर 89 रन बनाए, लेकिन उनकी ये शानदार पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
https://www.instagram.com/delhicapitals/reel/DHY3EOzt8TT/
जानिए क्या बोले DC की हार पर
मैच खत्म होने के बाद करुण नायर ने अपने जज़्बात जाहिर करते हुए कहा, “हम मैच जीतने के लिए खेलते हैं इसलिए निराशा होती है और हम कितना भी स्कोर कर लें अगर टीम नहीं जीतती तो उसका कोई मतलब नहीं है। मेरे लिए टीम की जीत बेहद अहम थी और ऐसा नहीं हुआ, लेकिन यह एक सीख है और हम आगे बढ़ेंगे और मुझे उम्मीद है कि मैं इसी तरह प्रदर्शन करता रहूंगा और हम जीतेंगे, मेरी पारी के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि मैंने अच्छा खेला, लेकिन मैं फिनिश नहीं कर सका, इसलिए निराशा है।” उनका बयान साफ दर्शाता है कि व्यक्तिगत सफलता के बावजूद टीम की हार उन्हें अंदर से खल गई।
Read More : CSK vs KKR: धोनी की कप्तानी में वापसी को तैयार CSK, KKR से चेपॉक में होगा रोमांचक मुकाबला
घरेलू क्रिकेट से मिला आत्मविश्वास
आईपीएल से पहले करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 779 रन और रणजी ट्रॉफी में 860 रन ठोके थे, जिसमें कुल 9 शतक शामिल थे। इसी प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com