खेल

Asia Cup 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम की शानदार जीत : 228 रनो से पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

इस मैच में भारत की शानदार जीत के बाद अब दर्शको को इंतज़ार है भारत और श्रीलंका के अगले मैच का जो तय करेगा की भारत एशिया कप 2023 में खेल पाएगा की नहीं। उससे भी ज्यादा लोगो को इंतज़ार है भारत और पाकिस्तान के एशिया कप मुकाबले का।

Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा और श्रीलंका के साथ फिक्स किया अगला मैच 


भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की और भारत ने पुरे 228 रनो से पाकिस्तान को पीछे छोड़ा। आपको बता दे बीते सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला हुआ और इस मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की। पहला मैच ख़राब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया था लेकिन दूसरे मैच में भारत की शानदार जीत ने एशिया कप 2023 के महामुकाबले की ओर कदम बढ़ाया है और आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच फाइनल हो गया है जिसके बाद भारत एशिया कप 2023 के फाइनल्स में पहुंच जायगी। यदि ऐसा होता है, तो सुपर-4 में पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराना होगा. यदि दोनों मैच इसी तरह नतीजे देते हैं, तो फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टक्कर पक्की है और दर्शको के लिए ये काफी रोमांचक होगा।  

Read more: Asia Cup : एशिया कप से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, पाकिस्तान-नेपाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर

 आपको बता दे इस मुकाबले में पाकिस्तानी पारी के 11 ओवर पूरे होने के बाद एक बार फिर से बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा था  तकरीबन 30 मिनट के बाद मुकाबला फिर से जब शुरू हुआ तो शार्दुल ठाकुर ने पाकिस्तान को तीसरा झटका 47 के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान के रूप में दिया. यहां से भारतीय टीम की पकड़ इस मुकाबले में काफी मजबूत हो चुकी थी।

कोहली और राहुल की बल्लेबाज़ी 

भारतीय टीम को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इसके बाद 10 सितंबर को जब भारतीय टीम की पारी बारिश की वजह से रोकी गई तो उस स्कोर 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन था. इसके बाद रिजर्व डे में मैच शुरू होने के साथ विराट कोहली और केएल राहुल के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए.

Read more: Asia Cup India Squad: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल-श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी

विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 47वां शतक लगाने के साथ 122 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने भी 6 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के साथ वापसी करते हुए नाबाद 111 रन बनाते हुए टीम इंडिया का स्कोर 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button