India vs New Zealand Semi Final: इंडियन टीम की फील्डिंग देख फैंस हुए निराश
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल में एक बार फिर भारत की शानदार जीत हुई। वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 398 का टारगेट रखा ।
India vs New Zealand Semi Final: सेमी फाइनल में इंडिया की फील्डिंग देख फैंस ने शेयर किए मजेदार मीम्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल में एक बार फिर भारत की शानदार जीत हुई। वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 398 का टारगेट रखा । इस लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड के डेरेल मिशेल और केन विलियमसन की जोड़ी ने शानदार रन बनाए। इसके बाबजूद इंडिया ने 70 रनों न्यूजीलैंड को मात दी।
हालांकि न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग के दौरान भारतीय टीम की बेहद खराब फील्डिंग देखने को मिली है। मोहम्मद शमी ने जहां डेरेल मिशेल का कैच छोड़ा तो वहीं भारतीय टीम ने एक्स्ट्रा रन भी दिए हैं, भारतीय टीम की खराब फील्डिंग को देखते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।
read more : World cup: हार्दिक पांड्या हुए मैच से बाहर, पोस्ट करके जताया दुःख
India's fielding coach right now pic.twitter.com/dmOobpLdmC
— Sagar (@sagarcasm) November 15, 2023
Match ke baad Fielding coach Shami ke sath pic.twitter.com/qzWUiSs32x
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) November 15, 2023
ICT's fielding coach waiting for Jadeja & Shami in the dressing room tonight pic.twitter.com/BTLngWzgUF
— Abhishek (@MSDianAbhiii) November 15, 2023
SKY in today's match is literally me
50 overs fielding chesi last lo batting ippinchukoni rendu balls aadi out avvadam pic.twitter.com/G8XszJxYhl— CoffeeCat (@Diehardfanofmee) November 15, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले मोहम्मद शमी ने मैदान पर आते ही पहले डेवेन कॉन्वे को अपना शिकार बनाया और उसके बाद 8वें ओवर में रचिन रविंद्र को पवेलियन की राह दिखाकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इससे पहले भारत ने विराट कोहली के ऐतिहासिक 50वें वनडे शतक और श्रेयस अय्यर के पांचवें वनडे शतक की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर बनाया। इन दोनों के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 80 और केएल राहुल ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com