खेल

World cup: हार्दिक पांड्या हुए मैच से बाहर, पोस्ट करके जताया दुःख

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से अब बाकी बचे मैचों से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान पर मैच के दौरान गेंदबाजी के समय बाएं एंकल में चोट लगी थी।

World cup: मैच से बाहर होते ही पांड्या ने किया पोस्ट कहा ‘पचा पाना मुश्किल है’ 


वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से अब बाकी बचे मैचों से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान पर मैच के दौरान गेंदबाजी के समय बाएं एंकल में चोट लगी थी। इसके बाद सभी को उम्मीद थी कि वह टूर्नामेंट के अंत तक पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर लेंगे, लेकिन हाल ही में आई खबर के मुताबिक वे मैच से बाहर हो गए है। हार्दिक ने टूर्नामेंट के बीच में बाहर होने पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि इसे मेरे लिए पचा पाना काफी मुश्किल है।

सोशल मीडिया पर पांड्या का रिएक्शन 

हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “इस फैक्ट को पचाना काफी कठिन है कि मैं वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाऊंगा। मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर मैच की हर गेंद पर उनको चियर करूंगा। सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह अविश्वसनीय है। ये टीम काफी खास है और मुझे विश्वास है कि हम सभी की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे।” 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

k

टीम इंडिया हार्दिक के बाहर होने के बाद पिछले तीन मैचों में 5 प्रमुख गेंदबाज और 6 बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतरी है और अभी तक उनकी कमी बिल्कुल भी महसूस नहीं हुई है। हार्दिक के बाहर होने के बाद से टीम में मोहम्मद शमी को पांचवें गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जिन्होंने अब तक कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

Read More: World Cup 2023: जल्द मैदान संभालेंगे हार्दिक पांड्या, सेमीफइनल के आड़े नहीं आएगी उनकी चोट

अगला मुकावला अफ्रीका के साथ 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेलना है। टीम इंडिया ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों की बड़ी जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पहले ही पक्का कर लिया है।   

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button