IND vs ENG: क्रिकेट मैच में भारत की एक और शानदार जीत, कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी पर चर्चा
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार छठी जीत हासिल की है। इंडिया vs इंग्लैंड मुकाबले में भारत में पुरे 230 का टारगेट बनाया। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी कुछ लड़खड़ाती हुई नज़र आई इसके बाबजूद टीम ने 229 रन बनाए। टीम की बल्लेबाज़ी भले ही अच्छी न रही हो लेकिन टीम ने गेंदबाज़ी में कमाल कर दिया। भारतीय टीम की गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए।
IND vs ENG: कुलदीप यादव ने मैच के बाद खोला बड़ा राज़, कहा ‘हमारा एक रिव्यु बेस्ट हो गया’
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार छठी जीत हासिल की है। इंडिया vs इंग्लैंड मुकाबले में भारत में पुरे 230 का टारगेट बनाया। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी कुछ लड़खड़ाती हुई नज़र आई इसके बाबजूद टीम ने 229 रन बनाए। टीम की बल्लेबाज़ी भले ही अच्छी न रही हो लेकिन टीम ने गेंदबाज़ी में कमाल कर दिया। भारतीय टीम की गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए।
इस मैच की शुरुआत टीम के बेहतरीन गेंदबाज़ों ने की और इंग्लैंड को हिला कर रख दिया। कुलदीप यादव की दो बेहतरीन गेंदों ने इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को आउट कर दिया। जीत के बाद हुए एक इंटरव्यू में कुलदीप ने रोहित शर्मा की एक गलती के बारे में भी बताया।
कुलदीप ने किया खुलासा
मैच के बाद उन्होंने उस गेंद का खुलासा किया जब रोहित शर्मा से उन्होंने रिव्यू की मांग की थी। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन को कुलदीप यादव ने शानदार गेंद दी और तेज अपील की। भारतीय खिलाड़ी रिव्यू के बारे में सोचते ही रह गए और बाद में पता चला कि लिविंगस्टन आउट थे। मैच के बाद बातचीत करते हुए कुलदीप ने कहा, ‘हमारा एक रिव्यू वेस्ट हो गया। मैं रोहित भाई कहता रहा कि रिव्यू ले लीजिए वह आउट है लेकिन उन्होंने नहीं लिया।’
कुलदीप यादव वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में नजर आए। उन्होंने अभी तक 6 मुकाबलों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए कुलदीप काफी चर्चा में भी है। कल के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप ने दो विकेट लिए और इंग्लैंड को धूल चटाई।
Read More: World Cup 2023 : क्या बांग्लादेश को हराते ही सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम? क्या है समीकरण
मोहम्मद शमी ने भी की कमाल की गेंदबाज़ी
टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी खतरनाक गेंदबाजी की। दो मैच के बाद उनकी गेंदबाजी को देखकर कहा जा सकता है कि यदि वे शुरुआती 4 मुकाबलों में होते तो इस वर्ल्ड कप में अभी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर नजर आते। शमी ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए थे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट लिए। इस तरह से शमी ने दो मैच में 9 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। ये तो मानना पड़ेगा भारतीय क्रिकेट टीम में अच्छे बल्लेबाज़ के साथ बेहतरीन गेंदबाज़ भी मौजूद है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com