टेक्नॉलॉजी

FLIPKART AMAZON: फ्लिपकार्ट और अमेज़न से सस्ता मिलेगा समान सिर्फ GeM पर

भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) का खूब नाम है। इन दोनों वेबसाइट्स पर लगभग हर तरह का सामान कम कीमत पर मिल जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वेबसाइट है जहां अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी सस्ता सामान मिल रहा है? यह वेबसाइट है GeM, जिसका पूरा नाम Government e Marketplace है।

FLIPKART AMAZON: सरकारी एप GEM पर अब सस्ते में उपलब्ध है समान, कीजिए जमकर खरीदारी 


भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) का खूब नाम है। इन दोनों वेबसाइट्स पर लगभग हर तरह का सामान कम कीमत पर मिल जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वेबसाइट है जहां अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी सस्ता सामान मिल रहा है? यह वेबसाइट है GeM, जिसका पूरा नाम Government e Marketplace है। 

यह एक सरकारी वेबसाइट है जो MSME (माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेस) को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई थी। इस वेबसाइट पर MSME द्वारा उत्पादित सामानों को बेचा जाता है। GeM पर सामानों की कीमतें अक्सर अमेजन और फ्लिपकार्ट से कम देखी गई है इसका कारण यह है कि MSME को अपने उत्पादों को बेचने के लिए किसी भी बिचौलिये से नहीं गुजरना पड़ता है। वे सीधे GeM के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचते है। 

Read More: Flipkart Big Billion Days 2023: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज की तारीखों की हुई घोषणा, इस दिन से उठा पाएगें शॉपिंग का आनंद

इस एप पर लगभग सभी चीज़ें उपलब्ध है। GeM से सामान खरीदना बहुत आसान है। आपको बस GeM की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर आप सामानों को खरीदना शुरू कर सकते हैं। 

– होम और किचन

– फैशन

– हेल्थ और ब्यूटी

– फूड और बेवरेज

– और भी बहुत कुछ

इस एप पर शॉपिंग करने के फायदे 

साल 2021-22 में हुए इकोनॉमिक सर्वे में भारत सरकार की GeM वेबसाइट पर 10 ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो अन्य ई-कॉमर्स साइट्स की तुलना में 9.5% सस्ते हैं। इन प्रोडक्ट्स में इलेक्ट्रॉनिक्स, होम और किचन, फैशन, हेल्थ और ब्यूटी, फूड और बेवरेज आदि शामिल हैं। उदाहरण के लिए, अगर कोई प्रोडक्ट अन्य ई-कॉमर्स साइट्स पर 100 रुपये में उपलब्ध है, तो वह GeM पर 90 रुपये में उपलब्ध होगा। इस एप पर शॉपिंग करने से आपको आसानी से कम दाम में समान घर पर मिल जाएगा। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button