खेल

Cricketer Car Accident: ऋषभ पंत के बाद एक और क्रिकेटर का हुआ एक्सीडेंट, बेटा भी था गाड़ी में मौजूद

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार कार हादसे में बाल-बाल बच गए। जब मेरठ शहर में एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार में वह और उनका बेटा मौजूद थे।

Cricketer Car Accident :प्रवीण कुमार की कार को ट्रक नें मारी टक्कर, हादसे में प्रवीण और उनका बेटा बाल बाल बचें

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार कार हादसे में बाल-बाल बच गए। जब मेरठ शहर में एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार में वह और उनका बेटा मौजूद थे। जब प्रवीण कुमार अपनी लैंड रोवर डिफेंडर कार से पांडव नगर की ओर जा रहे थे। उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में प्रवीण और उनका बेटा सुरक्षित बच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कैंटर चालक को दबोच लिया फिर सिविल लाइन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कैंटर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

https://twitter.com/toisports/status/1676450837634355200?s=20

प्रवीण कुमार का करियर –

करियर के शुरुआती दिनों में वह अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए फेमस थे।वनडे क्रिकेट में साल 2008 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था।प्रवीण कुमार ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 68 वनडे मैचों में 77 विकेट और 10 टी20 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2012 में खेला था। वे 2012 के बाद भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके। साल 2018 में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया है। अब वे बतौर कमेंटेटर के रूप में सक्रिय हैं।

Read more: Asian Games 2023: एशियन गेम्स से पहले भारत के लिए खुशखबरी…

प्रवीण कुमार का गुस्सा –

 प्रवीण कुमार को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है।टूर्नामेंट में प्रवीण ओएनजीसी की ओर से खेल रहे थे और बल्लेबाज आयकर विभाग की टीम से खेल रहा था। मैच के 49वें ओवर में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बीच-बचाव करने वाले अंपायर को भी प्रवीण के गुस्से से दो-चार होना पड़ाथा। प्रवीण ने अंपायर को भला-बुरा कह दिया था। एक ओवर के दौरान प्रवीण कुमार ने अजितेश को दो बाउंसर फेंकी, फिर शॉर्ट बॉल डाली। इसके बाद अजितेश ने मैदान अंपायर कमलेश शर्मा से शिकायत की कि आखिर वे नो बॉल क्यों नहीं दे रहे। इतना कहना था कि प्रवीण कुमार गुस्से से लाल हो उठे और सीधे बल्लेबाज पर भड़ास निकाली थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button