खेल

चंद्रपॉल ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास!

खबर आई है की वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें नम्बर पर कब्जा जमाने वाले ‘शिवनारायण चंद्रपॉल’ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 41 साल के चंद्रपॉल 7 महीनों से टीम से बाहर चले रहे थे। उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल जून में घरेलू सीरीज में टीम में चुना नहीं गया था तभी से वे बाहर चल रहे हैं।

Chandrapaul

साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ‘डेविड कैमरुन’ ने खेल में लाजवाब योगदान देने के लिए चंद्रपॉल की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सन् 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पहली बाद प्रदर्शन करने वाले चंद्रपाल ने 164 टेस्ट मैचों में 51.37 की शानदार औसत से 11867 रन बनाए। जिसमें 30 सेंचुरी भी शामिल है।

चंद्रपॉल महान बल्लेबाज 11953 रन बनाने वाले ब्रायन लारा से ही पीछे हैं। वहीं 268 वनडे मुकाबलों में 41.60 की औसत से उनके नाम 8778 रन दर्ज हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button