खेल

UFC 294 : मैच में जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद,अंशुल जुबली को करना पड़ा हार का सामना

अंशुल ने मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी। लेकिन माइकल के जबरदस्त पलटवार के आगे नहीं टिक पाए अंशुल किया। जबुली को दमदार पंच से नॉक-आउट कर दिया।

UFC 294 : यूएफसी  294 के मैच में  34 साल के माइकल ने जीता सभी का दिल


UFC 294 : अंशुल जुबली के लिए नहीं रहा पहला मैच यादगार। अबूधाबी के एतिहाद एरीना में  यूएफसी  का आयोजन किया गया। आयोजन  में
भारतीय खिलाड़ी अंशुल जुबली  ने इवेंट के जरिए अपना  यूएफसी  डेब्यू किया जिसमें उनका  सामना माइक ब्रीडन के खिलाफ हुआ।हालांकि भारतीय फाइटर मैच में  हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते मैच ज्यादा यादगार नहीं रहा।

अच्छा खेले अंशुल

बता दें कि इंडियन फाइटर अंशुल ने मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी। जिसमें कि पहले दो राउंड में उन्होंने अपने कॉम्पिटिटर को जबरदस्त टक्कर दी थी। मैच के तीसरे राउंड की शुरुआत से पहले लग रहा था कि अंशुल जीत के साथ अपने करियर की शुरुआत करेंगे, लेकिन तीसरे राउंड में मैच ब्रीडन हक  में रहा।

माइकल के जबरदस्त पलटवार किया और अंशुल जबुली को दमदार पंच से नॉक-आउट कर दिया। इसी के साथ पहले दो राउंड में जबरदस्त टक्कर देने के बावजूद   जुबली नॉक-आउट होने की वजह से अपने डेब्यू मैच को हार गए।हर खिलाडी की तरह अंशुल भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहते थे, लेकिन उनका ये सपना टूट गया जिसके बाद वो काफी  ज्यादा निराश नज़र आए।

अंशुल जुबली  के यूएफसी का  सफर

अंशुल ने साल 2022 में रोड टू लाइटवेट  यूएफसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। साथ ही उन्होंने यूएफसी का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था। आपको बता दें कि जुबली ने इस टूर्नामेंट को फाइनल में इंडोनेशिया के जेका सरागिह को हराते हुए जीता था।इसके अलावा जुबली ने  2019 तक 7 मुकाबले जीत कर अब ताका की कामयाबी हासिल की थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button