भारत

कल नहीं दिखेगा भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण!

खबरों के मुताबिक कल भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण देखनें को नहीं मिलेगा..! हो सकता है कि भारत के कुछ हिस्सों में नज़र आए लेकिन वह भी आंशिक रहेगा। आपको बता दें एम पी बिडला नक्षत्रशाला कोलकाता के निदेशक डॉ. देबीप्रसाद दुआरी के अनुसार भारत में देश के पूर्वी हिस्से में आंशिक सूर्यग्रहण दिखेगा।

साथ ही भारत के अधिकतर स्थानों पर सूर्यग्रहण की शुरूआत सूर्योदय से पहले ही होगी या फिर सूर्योदय के आसपास होगी जिससे इस एतिहासिक खगोलीय घटना को देखना मुश्किल होगा। यह पूर्ण सूर्यग्रहण बोर्नियो, सुमात्रा, सुलावेसी जैसे पूर्व एशियाई देशों में नज़र आएगा। इन जगह के अलावा प्रशांत महासागर के मध्य क्षेत्र तथा ऑस्ट्रेलिया के कुछ द्वीपों में देखा जा सकता है।

solar-eclipse-1457009058

दुआरी ने साथ में यह भी बताया कि हम आंशिक सूर्यग्रहण देख सकेंगे। कोलकाता में सूर्योदय के वक्त सुबह 5:51 पर ग्रहण दिखेगा तथा सुबह लगभग 6 बजकर 6 मिनट पर अधिकतम आंशिक ग्रहण देखा जा सकेगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button