Vastu Tips For Akshay Tritiya: अक्षय तृतीया से पहले घर से निकाल दें ये चीजें, माता लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न
Vastu Tips For Akshay Tritiya: अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई 2024 के दिन मनाया जाएगा। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है। इस शुभ दिन पर मनुष्य कई उपाय कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
Vastu Tips For Akshay Tritiya: इस दिन भूल से भी न करें ये काम, जीवन में आ सकती है विपदा
अक्षय तृतीया एक ऐसा दिन है, जिसमें कोई भी मांगलिक कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसे एक अबूझ मुहूर्त के रूप में भी जाना जाता है। इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई 2024 के दिन मनाया जाएगा। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है। इस शुभ दिन पर मनुष्य कई उपाय कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। कई चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें अक्षय तृतीया के पहले घर से निकाल देना शुभ और लाभकारी माना जाता है। तो आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि अक्षय तृतीया से पहले कौन सी चीजें घर से हटा देनी चाहिए और उस दिन क्या नहीं करना चाहिए।
टूटी झाड़ू को न रखें Vastu Tips For Akshay Tritiya
हिंदू धर्म में झाड़ू को बेहद शुभ माना जाता है। हर तीज त्योहार पर इसकी पूजा करनी चाहिए। घर में झाड़ू होने से परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। हालांकि, टूटी झाड़ू कभी नहीं रखनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है।
सूखे पौधों को न रखें Vastu Tips For Akshay Tritiya
अक्षय तृतीया बेहद शुभ दिन है। इस दिन कई शुभ मांगलिक कार्यक्रम किए जाते हैं। ऐसे में घर में मौजूद सूखे पौधों को न रखें। दरअसल, घर में सूखे पौधों को रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है।
फटे जूते को घर से रखें बाहर Vastu Tips For Akshay Tritiya
किसी भी व्यक्ति को फटे हुए जूते नहीं पहनने चाहिए। ऐसा करने से धन की कमी होने लगती है। अक्षय तृतीया से पहले आप घर से फटे-पुराने जूते चप्पल को निकाल दें। इससे दरिद्रता का वास होता है।
गंदे कपड़े कर दें घर से बाहर Vastu Tips For Akshay Tritiya
अक्षय तृतीया से पहले घर से गंदे और फटे कपड़ों को निकाल दें। माना जाता है कि गंदे कपड़े को पहनने से जीवन में दुर्भाग्य आता है। इसलिए इसे घर से निकाल देना चाहिए।
घर में न रखें खराब घड़ी Vastu Tips For Akshay Tritiya
जीवन में कभी भी टूटी घड़ी को नहीं पहनना चाहिए। साथ ही घर में भी बंद घड़ी को न रखें। इन्हें रखने से जीवन में दुर्भाग्य आता है। अक्षय तृतीया से पहले इसे घर से निकाल दें। क्योंकि समय लोगों के लिए बहुत ही कीमती होता है। इसलिए घर में सही घड़ी का इस्तेमाल करें। इससे आपका समय भी अच्छा चलता रहेगा।
टूटे बर्तन Vastu Tips For Akshay Tritiya
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में टूटे बर्तन रखे हैं तो उन्हें अक्षय तृतीया के पहले घर से बाहर निकाल दें। घर में मौजूद टूटे बर्तन नकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। ऐसा करके आप अपने घर से नकारात्मकता को दूर करने में सक्षम होंगे।
इस दिन भूल से भी न करें ये काम Vastu Tips For Akshay Tritiya
- शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी वहीं निवास करती हैं जहां साफ-सफाई हो, उजाला हो। इसलिए अक्षय तृतीया पर भूलकर भी घर के किसी कोने में अंधेरा और गंदगी न होने दें। इस दिन रात में दीया जलाएं रखें। गंदगी और अंधेरा पाकर मां लक्ष्मी चौखट से ही लौट जाती हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
- पौराणिक मान्यता है कि अगर आप लंबे समय से कोई व्रत रख रहे हैं तो अक्षय तृतीया के दिन व्रत का पारण न करें। इसे शुभ नहीं माना जाता।
- अक्षय तृतीया पर प्लास्टिक, एल्युमिनियम, लोहा न खरीदें। इससे राहु के अशुभ प्रभाव पड़ते हैं। घर में नकारात्मकता और दरिद्रता आती है।
- अक्षय तृतीया पर खुद की कमाई से ही कोई वस्तु खरीदें, उधारी न करें। ऐसा करने पर घर से लक्ष्मी जी चली जाती हैं। साथ ही इस दिन किसी को भी पैसे उधार देना या उधार लेना अशुभ माना गया है।
- अक्षय तृतीया पर संपत्ति, घर खरीदना तो शुभ होता है लेकिन इस दिन घर या भवन का नवनिर्माण का काम या किसी तरह की तरह की घर में हुई टूट-फूट (जैसे दीवारें, फर्नीचर ठीक कराना) को सुधारने का काम न करें।
- अक्षय तृतीया बेहद पवित्र त्योहार माना गया है। इस दिन भूलकर भी मांस मदिरा का सेवन न करें। ऐसा करने पर आर्थिक संकट मंडराने लगता है। बरकत चली जाती है। लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं। Vastu Tips For Akshay Tritiya
- अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी जी के संग विष्णु जी की पूजा भी की जाती है। मान्यता है कि इस दिन तुलसी दल नहीं तोड़ना चाहिए इससे लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं।
- अक्षय तृतीया के दिन वाद विवाद न करें। किसी को तन या मन से दुख न पहुंचाएं। पीड़ा न दें। महिला और बुजुर्गों का अपमान भी न करें। घर आए बेजुबान पशु-पक्षियों और जरुरतमंदों को बिना खिलाएं न भेजें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com