धार्मिक

सैर कीजिए, दिल्ली के कुछ सबसे बड़े और खूबसूरत मंदिरों की…

हम सबको घुमना-फिरना बेहद पसंद होता है, तथा दिल्ली में मौज-मस्ती करने के लिए काफी जगहे होती हैं। उन्हीं जगहों में से कुछ खूबसूरत मंदिर भी दिल्ली में मौजूद हैं जहां लोगों को लगता है कि उनकी मन की मुरादें वहां जरूर पूरी होंगी।

तो आइये जानते है इन्हीं कुछ दिल्ली के कुछ खूबसूरत मंदिरों के बारे में…

  • लक्ष्मी नारायण मंदिर- यह मंदिर दिल्ली में सबसे खूबसूरत और फेमस मंदिरों में से एक है। जहां भक्तों की सारी मन की मुरादें पूरी होती है, इस जगह पर दूर-दूर से हज़ारों लोग माता रानी के दर्शन करने के लिए आते है|

Lakshmi-Narayan-Temple-Delhi

लक्ष्मी नारायण मंदिर

  • कालकाजी मंदिर– वैसे तो इस मंदिर का विस्तार 50 साल पहले किया गया था, परन्तु माना जाता है की कालकाजी मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था। कालका मंदिर दक्षिण दिल्ली में स्थित है|

kalka

कालकाजी मंदिर

  • योगमाया मंदिर– यह मंदिर दिल्ली में कुतुब मीनार के पास स्थिर है, योगमाया मन्दिर बहुत प्राचीन मंदिरों में से एक है इसका निर्माण महाभारत के खत्म होने के पश्चात् पांडवों ने कराया था|

yogmaya

योगमाया मंदिर

  • छतरपुर मंदिर- यह मंदिर दिल्ली का सबसे फेमस मंन्दिरों में से एक है। आपको बता दें, कि छतरपुर मंदिर गुडगांव-महरोली रोड़ के पास छतरपुर में स्थित है। इस मन्दिर की स्थापना 1974 में कर्नाटक के संत बाबा नागपाल जी ने करवाई थी तथा इससे पहले इस जगह पर एक कुटिया हुआ करती थी|

Chhatarpur-Temple-Delhi

छतरपुर मंदिर

  • अक्षरधाम मंदिर- वेसे तो कहां जाता है की प्राचीन चीजों का मुकाबला कोई नहीं कर सकता परन्तु अक्षरधाम मंदिर 2005 में बना और इसे बनाने के लिए मशीनों का प्रयोग किया गया, यह दुनिया के सबसे बड़े और खूबसूरत हिन्दू मंदिरों में से एक है। इसकी खासियत यह भी है की अक्षरधाम मंदिर के अंदर स्वामी नारायण की पूरी कहानी एक फिल्म द्वारा दिखाई गई है|

akshrdhamtemplepicture

अक्षरधाम मंदिर

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button