लाइफस्टाइल

Relationship Types: आखिर क्यों शादी के बाद कम हो जाता है प्यार, जाने इसके कारण

Relationship Types: जाने शादी के बाद प्यार क्यों होता है कम ?



Highlights:

  • क्यों शादी के बाद कम हो जाता है प्यार
  • जाने शादी के बाद प्यार कम होने के कारण
  • होम पेज पर पढ़े और स्टोरीज

Relationship Types: अपने भी ये कहावत तो सुनी ही होगी की जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है। भले ही हम शादी के लिए लड़का लड़की खोजते है लेकिन कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं और भगवान जिसके भाग्य में जो लिखता है उसको वही मिलता है। ऐसे तो शादी एक बहुत ही प्यारा रिश्ता होता है और ऊपर से बनकर आए इन जोड़ियों पर मोहर  धरती पर आकर लगती है यानि की शादी होती है। वहीं यह रिश्ता कई सारी रस्मों और बड़ों के आशीर्वाद से मिलकर बनता है। ऐसे में पति पत्नी के रिश्ते में प्यार और भरोसा होना बहुत जरूरी है।

आपने देखा होगा शादी के शुरुआती दिनों में तो पति पत्नी को एक दूसरे से कोई शिकायत नहीं होती। लेकिन धीरे-धीरे दोनों को लगने लगता है कि उनके रिश्ते में दूरियां आने लगी हैं और पत्नियों को लगता है कि उसका पति बदल गया हैं जबकि वहीं पति को यह महसूस होता है कि उसकी पत्नी बदल गई है। आपने  अक्सर कपल्स को एक दूसरे से ये कहते सुना होगा कि तुम बदल गए हो, ये बात सुने में तो नार्मल लगती है लेकिन धीरे धीरे यहीं बात रिश्तों में दूरियां पैदा करने लगती हैं।

अक्सर कपल्स की जिंदगी में ऐसा मोड़ आता है। जब उन्हें प्यार कम होता नजर आने लगता है। लेकिन सच तो ये है कि प्यार कभी कम नहीं होता बस उसके मायने बदल जाते है। जिसकी मुख्य वजह होती है प्रायोरिटी। इस लिए अगर आपको भी अपने रिश्ते में ऐसा महसूस होता है तो आपको अपने पार्टनर से लड़ना नहीं चाहिए बल्कि बात करनी चाहिए, इससे लेकर और कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज विस्तार से जानते है आखिर क्यों एक कपल के बीच शादी के बाद आती है ये प्रोब्लेम्स।

Read More- Relationship tips- अपने रिश्ते में नहीं चाहते है किसी तरह की परेशानी, तो कभी न करें ये गलतियां

परिवार की वजह से दोनों में नोंक झोंक: अपने ये कहावत तो सुनी ही होगी कि शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलाप होता है। ऐसे में दोनों परिवारों का रहन सहन, खाने पीने का तरीका और त्योहारों को मनाने का तरीका सब कुछ अलग अलग होता है। जिसका पति चाहता है कि उसकी पत्नी उसके परिवार के हिसाब से चलें तो वहीं दूसरी तरफ पत्नी अपने आप को बदलने के बजाय उसके परिवार को अपने तरीके से चलाना चाहती हैं। जिसके कारण दोनों के बीच नोंकझोंक शुरू होने लगती है। और धीरे धीरे दोनों को महसूस होता है कि प्यार कम होने लगा है।

जाने ऐसे में क्या करें : ऐसे में पति पत्नी को कभी भी आपस में लड़ना नहीं चाहिए और न ही एक दूसरे पर दबाव बनाना चाहिए। इसकी जगह दोनों को एक दूसरे को समझना चाहिए और एक दूसरे को थोड़ा समय देना चाहिए। पत्नी को कोशिश करनी चाहिए कि वो परिवार को अपने हिसाब से चलाने के बजाय परिवार में सबकी सुने और उसी अनुसार परिवार को चलाये और अगर उनको कोई भी बात गलत लगती है तो सबके साथ बैठकर बात करें।

Relationship Types

Read more- अगर आप भी चाहते है एक `Perfect Relationship` तो दीपिका और रणवीर से ले रिलेशनशिप ये टिप्स

रिस्पॉन्सिबिलिटी: जब कपल एक दूसरे को डेट कर रहे होते है तो उनका सारा समय एक दूसरे के लिए ही होता है क्योंकि उस समय उनके बीच परिवार वाले नहीं होते और न ही उसके पास कुछ खास जिम्मेदारी होती है। जिसके कारण उनका रिलेशनशिप अच्छा चलता है लेकिन शादी के बाद दोनों पर काफी ज्यादा रिस्पॉन्सिबिलिटी आ जाती हैं जिस वजह से दोनों के बीच दूरियां आने लगती है।

जाने ऐसे में क्या करें: शादी के बाद कपल की जिम्मेदारियां बढ़नी लाज़मी है लेकिन ऐसे में दोनों को एक दूसरे की जिम्मेदारी समझनी चाहिए। इसमें दोनों का ही फायदा है और जितना हो सकें दोनों को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहिए।

एक दूसरे के प्रति प्यार शो ना करना: आपने देखा होगा कि शादी के बाद पति पत्नी के पास काफी ज्यादा जिम्मेदारियां होती है जिसके कारण वो अपना प्यार शो नहीं कर पाते। इसी कारण कपल को लगने लगता है कि उनके बीच प्यार कम होने लगा है।

ऐसे में क्या करें: शादी के बाद आप भले अपने अपने कामों में कितना भी बिजी क्यों न हो लेकिन आपको कभी कभी अपने पार्टनर को प्यार भी जताना चाहिए। इसलिए आपको बीच बीच में एक दूसरे से प्यार का इज़हार करते रहना चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button