भारत

आरबीआई ने बढ़ाई एटीएम से कैश निकालने की लिमिट

नोटबंदी के 50  दिन पार होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर आम आदमी को कैश  के मामले में थोड़ी राहत दी है।

एटीएम से निकलेगें 10000

आरबीआई ने अब एटीएम से कैश निकालने को लिमिट को बढ़ा दिया है। अब आप एटीएम से  एक दिन में 10000 निकाल सकते है। इससे पहले इसकी लिमिट 4500 रुपए थी। इसके साथ ही चालू खाताधारक(करेंट अकॉउट होल्डर) अपनी बैंक ब्रांच से एक बार में एक लाख रुपए निकाल सकते है। जबकि पहले इसकी लिमिट 50,000 रुपए थी। लेकिन बचत खाते(सेविंग अकॉउट) से अब भी पूरे सप्ताह में 24,000 रुपए ही निकाले जा सकते हैं।

लेकिन ओवरड्राफ्ट तथा कैश क्रेडिट खातों से भी कैश निकालने की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख प्रति सप्ताह कर दी गई है।

और पढ़े : एटीएम से अब निकलेगा पिज्‍जा

कैस के लिए एटीएम के बाहर लगी लोगों की लाइन

अब बार-बार एटीएम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें

एसबीआई के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्य कांति ने कहा है ‘बैंक कैश  लिमिट को लेकर  बैंक सकरात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है। लेकिन एटीएम की कैस लिमिट बढ़ने के कारण अब लोगों को बार-बार एटीएम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें’।

8 नवंबर से शुरु हुई नोटबंदी के बाद से देश 22,000 एटीएम में रोजाना लगभग 13000 करोड़ रुपए डाले जा रहे थे। इतना कैश आने के बावजूद भी एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी होती थी। इसकी सबसे बड़ी वजह थी कई एटीएम और बैंक में कैस मौजूद नहीं होना। इसके साथ ही कैश  निकालने की एक लिमिट तय की गई थी। कैस लिमिट होने के कारण लोगों को बार-बार कैस निकालने के लिए बैंक और एटीएम का सहारा लेना पड़ता था।

आपको बता दें 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट को अमान्य करार दे दिया था। जिसके बाद से पूरे देश में कैश की किल्लत पूरे देश में हो गई थी क्योंकि नए 500 और 2000 के नोट में कमी थी.

आरबीआई ने पहले लिमिट के तौर पर एटीएम से 2000 रुपए और  बैंक 5000 रुपए निश्चित की थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button