सामाजिक

फेसबुक पर यूजर करेंगे चैट ‘टॉकिंग रोबोट’ से

शेयर कर सकेंगे अपनी समस्याएं


फेसबुक इन दिनों अपने यूज़र्स के लिए बहुत ही खास और अलग फीचर लेन वाला है। दरअसल फेसबुक अपने यूज़र्स के लिए ‘टॉकिंग रोबोट’ बनाने जा रहा है और ये रोबोट सोशल नेटवर्किंग साईट पर लोगों की समस्यों को सुनकर उनकी प्रोब्लेम्स दूर करने में मदद करेगा।

फेसबुक
फेसबुक

Related : यह आसान-सी ट्रिक, फेसबुक फोटो पर दिलाएगी ज्यादा से ज्यादा लाइक्स!

फेसबुक में एप्पल सिरी और अमेज़न एलेक्सा की तरह वाँइस असिस्टेंट फीचर शामिल होने जा रहा है। वैसे तो फेसबुक की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आये हैं लेकिन टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट इस टॉकिंग रोबोट के बनाये जाने का दावा कर रहे है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी एक खबर आई थी जिसमें फेसबुक एक स्मार्ट स्पीकर ला रहा है, जिसे 2018 में मार्केट में उतारा जाएगा। इस स्पीकर को फेसबुक की बिल्डिंग 8 डिपार्टमेंट में रेडी किया जा रहा है। हालाकिं इसका डिजाईन तैयार किया जा चूका है। इसे पेंटागन टेक्नोलॉजी मेन्यूफेक्चर कर रही है। अमेरिका के फ्यूचरिस्ट मार्टिन फोर्ड का कहना है कि फेसबुक बात-चीत करने वाली ‘AI’ टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है।

फेसबुक

Related : जानिए, कैसे फेसबुक के जरिए भारतीय कमा रहे मोटी कमाई

फेसबुक का उद्देश्य

फेसबुक का भविष्य का प्लान है कि जो भी यूज़र्स फेसबुक यूज कर रहे हैं वो लोग टाइपिंग ना करके सिर्फ बात-चीत करें। इसे प्रोसेस में लेन के लिए कई नए-नए कदम उठाये जा रहे हैं। जुलाई में ये भी खबर आई थी कि फेसबुक अपना स्मार्टफ़ोन ला रहा है। ये स्मार्टफ़ोन से बिलकुल अलग होगा और इसमें कई सारी एडवांस टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। इसमें कई तरह की फीचर्स स्पीकर, माइक्रोफोन, जीपीएस और टचस्क्रीन फीचर्स शामिल होंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button