पॉलिटिक्स

सोनिया गांधी ही रहेंगी कांग्रेस की अध्यक्ष

सोनिया गांधी ही रहेंगी कांग्रेस की अध्यक्ष


दिल्ली में हो रही कांग्रेस कार्यकारी बैठक खत्म हो गई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी ही पार्टी की कमान अपने हाथ में रखेगी। यानि कि सोनिया गांधी ही पार्टी अध्यक्ष  रहेगी। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाएगा। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी के आंतरिक चुनाव के लिए एक साल का वक्त मांगा है।

शीतकालीन सत्र में सोनिया ने बैठक में नहीं लिया था हिस्सा

इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र के पहले कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में सोनिया गांधी ने हिस्सा नहीं लिया था। बैठक के समय सोनिया गांधी की तबीयत खराब थी। सोनिया की जगह राहुल ने बैठक की अध्यक्षता की थी।

सोनिया गांधी ही रहेंगी कांग्रेस की अध्यक्ष
सोनिया गांधी

यहाँ पढ़ें : मुख्यमंत्री जयललिता की हालत में सुधार

कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, ऐके एंटनी अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद और गुलाम नबी आजाद समेत लगभग 21 मेंबर ने हिस्सा लिया। इस बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमाकर निशान साधा। इससे पहले भी राहुल में मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि सरकार सत्ता के नशे में चुर हो गई है।

मोदी सरकार पर राहुल ने साधा निशाना

आज मोदी सरकार पर वार करते कहा है कि मोदी सरकार को सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है। उनके साथ असहमति रखने वालों को चुप करा दिया जाता है। आम नागरिकों को राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में सवाल पूछने के लिए धमकाया जा रहा है।

इसके साथ ही कहा है कि टीवी चैनलों को सजा देते हुए बंद करवाया जा रहा है। आपको बता दें राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अभिव्यक्ति का अधिकार छीना जा रहा है हम इसका आने वाले संसद के सत्र में विरोध करेंगे। दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार जारी है। सरकार ने जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के मुद्दे पर सारी हदें पार दी है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button