पॉलिटिक्स

रोड शो के लिए सोनिया गांधी वाराणसी पहुंची

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज सुबह 11 बजे कांग्रेस अध्यक्ष पहुंची। उनका स्वागत दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और राज बब्बर ने किया। लगभग 5 हजार बाइकर्स ने साथ सोनिया गांधी सर्किट हाउस पहुंची। यहीं से वह 6.4 किलोमीटर का रोड शो करेंगी। रोड़ शो के दौरान सोनिया मीनी ट्रक में होगी। जहां से वह लोगों को संबोधित करेंगी। रोड़ शो के बाद वह एक रैली को भी संबोधित करेंगी।

sonia19_1470121951

वाराणसी में सोनिया गांधी का भव्य स्वागत

रोड़ शो के दौरान सोनिया के साथ शीला दीक्षित, राज बब्बर, सलमान खुर्शीद और प्रशांत किशोर भी होगें। यहीं से ही अगले साल यूपी में होने वाले चुनाव को आगाज भी कर सकती है। इस रोड शो के द्वारा कांग्रेस जन जन तक पहुंचना चाहती है।

सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर शहर महत्व रखता है, लेकिन बनारस का संस्कृति और सभ्यता का केंद्र होने के साथ इसका एक अलग महत्व है। इसके साथ कहा है कि इस बार कांग्रेस यूपी फतह जरुर करेंगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button