पॉलिटिक्स

राहुल गांधी ने अपने केरल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

खबरों के मुताबिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल अपने केरल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 2014 में नरेंद्र मोदी देश के लोगों में गुस्सा फैलाकर सत्ता में आए थे।

उन्होंने देश में गुस्सा फैलाने के लिए हिंदूओं और मुसलमानों को बांटने का काम भी किया हैं। जबकि कांग्रेस हमेशा जोड़ती रही है।

rahul gandhi

राहुल गांधी ने मोदी पर आरोप लगते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। किसानों से कहा कि हर हाल में उनकी रक्षा की जाएगी। राहुल ने कहा कि मोदी ने देश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए। उन्होंने वादा किया कि काला धन लाएंगे और हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा कराएंगे। लेकिन सत्ता में आते ही मोदी ने अपने सारे किए हुए वादे भूला दिए।

राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के नेताओं की तारीफ करते हुए कहा, हमारे नेता और सभी कार्यकर्ता समझते हैं कि आर्थिक विकास और गरीबों की सहायता में एक संतुलन कायम करना पड़ता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button