Pulwama Widows Row: शहीदों की विधवाओं के मुद्दे पर नहीं करनी चाहिए राजनीति- सचिन पायलट
Pulwama Widows Row: याचना नहीं अब रण होगा-बीजेपी सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा
Highlights:
- राजस्थान में पुलवामा शहीदों की विधवा कर रहीं हैं कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
- बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस के साथ कथित झड़प में आई चोटें
- डिप्टी मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि प्रदर्शन करने वाली शहीदों की विधवा के परिजन इस देश की संपत्ति हैं
राजस्थान में पुलवामा हमले में शहीदों की विधवाओं के मुद्दे पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है। कल डॉ किरोड़ी लाल मीणा को पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों की विधवाओं से मिलने के लिए जा रहे थे, उस दौरान कथित रूप से पुलिस के साथ झड़प में उन्हें चोटे आई हैं। आनन-फानन में डॉ मीणा को एसएमएसअस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के बाहर समर्थकों ने प्रर्दशन शुरू कर दिया। इस बात को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी कांग्रेस सरकार को कोसा। आज बीजेपी के लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजस्थान बीजेपी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि,”वीरांगनाओं के अपमान के खिलाफ भाजपा की हुंकार जनप्रतिनिधियों के साथ बदसलूकी,वीरांगनाओं का अपमान। गहलोत राज में कैसा हो गया है राजस्थान?”
वीरांगनाओं के अपमान के खिलाफ भाजपा की हुंकार
जनप्रतिनिधियों के साथ बदसलूकी, वीरांगनाओं का अपमानगहलोत राज में कैसा हो गया है राजस्थान? pic.twitter.com/JoiuSKDrzh
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) March 11, 2023
डिप्टी मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा ये बात
राजस्थान के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सचिन ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कल शाम के एक कार्यक्रम का एक विडियो क्लिप ट्वीट किया है।
मेरे विधानसभा क्षेत्र में कल शाम का कार्यक्रम pic.twitter.com/MFWskZn96R
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 11, 2023
राजस्थान में पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के विधवाओं के मुद्दे पर पूर्व सीएम सचिन पायलट ने मीडिया के साथ इंटरव्यू में अपने विचारों को रखा। पूर्व सीएम सचिन पायलट कहते हैं कि ” पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के मुद्दे पर कभी भी किसी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए। शहीदों की वीरांगनाओं के परिजन इस देश की संपत्ति हैं। उनको मान-सम्मान देना, उनको हर तरह से मदद देना, हर सरकार, हर संस्था, हर नागरिक, हम सभी का कर्तव्य है।”
सचिन पायलट शहीदों की विधवाओं के मुद्दे को समझते हुए आगे बड़ी शालीनता से कहते हैं कि ” यदि कोई भी शहीदों की वीरांगना अपने बातों को रखती है तो, उसकी बातों को हम माने या न माने यह बाद का विषय है, लेकिन उनकी बातों को संवेदनशील होकर सुनना चाहिए। ”
आगे शहीदों की विधवाओं और सैनिकों के प्रति अपने बातों को रखते हुए सचिन पायलट कहते हैं कि, ” जहाँ तक वीरांगनाओं की बात है, इस पर कभी भी किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। जिन लोगों ने वर्दी पहन कर देश की सेवा किया, सर्वोच्च बलिदान दिया और अपना सबकुछ कुर्बान करने वाले जिन लोगों ने इस देश के लिए शहादत दिया है, उन लोगों की तुलना कर लेना संभव ही नहीं है।”
अपने बातों के क्रम में मुख्य बातों पर बड़े ही साफगोई से सचिन पायलट कहते हैं कि, ” जो वीरांगनाओं का पैकेज है, इसके अलावा जो भी मांगें थी, उन मांगों को संवेदनशीलता से बैठकर हम लोग सुन सकते हैं। तीनों वीरांगनाएं मेरे घर आई थीं । उनके साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है उसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता। अपनी मांगों के लिए धरना-प्रर्दशन लोकतंत्र की पहचान है। उस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए। वीरांगनाओं की छोटी-मोटी बातों को सुना जा सकता था।”
बीजेपी नेता डॉ किरोड़ीलाल मीणा को लेकर उनके समर्थकों में है भारी आक्रोश
बीते शुक्रवार को अपने राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा के कथित रूप से पुलिस के साथ झड़प में घायल होने पर बीजेपी कार्यकर्तागण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, जब किरोड़ीलाल मीणा पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे थे उस दौरान यह हुआ। उस दिन राज्य के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक में थे।
Read more: Sanjay Singh on Bjp: पागलपन की सरकार को है इलाज की जरूरत-संजय सिंह
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा बड़ी बात
बीते शुक्रवार को बीजेपी के कद्दावर नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, ” मैं अपने समर्थकों के साथ सामोद बालाजी के दर्शन करने जा रहा था, लेकिन सामोद थाना पुलिस ने मुझे रोका और मेरे साथ दुर्व्यवहार व हाथापाई की। क्या वीरांगनाओं के साथ खड़ा होना इतना बड़ा गुनाह है कि अशोक गहलोत सरकार एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का आचरण कर रही है?”
मैं अपने समर्थकों के साथ सामोद बालाजी के दर्शन करने जा रहा था, लेकिन सामोद थाना पुलिस ने मुझे रोका और मेरे साथ दुर्व्यवहार व हाथापाई की। क्या वीरांगनाओं के साथ खड़ा होना इतना बड़ा गुनाह है कि @ashokgehlot51 सरकार एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का आचरण कर रही है? pic.twitter.com/OqkuLH2ZcB
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) March 10, 2023
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ” लोकतंत्र में एक पक्ष होता है सरकार की कमजोरियां उजागर करने वाला। दूसरा पक्ष मुख्यमंत्री होता है, सुनकर समाधान निकालने वाला। हमारा पक्ष है कि वीरांगनाएं सीएम से मिलना चाहती हैं और समाधान सीएम को करना है। हम यही चाहते हैं, बस।” इसके बाद आज बीजेपी के इस कद्दावर नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ” याचना नहीं अब रण होगा जीवन जय चय मरण होगा ना रुकेंगे ना झुकेंगे वीरांगनाओं के सम्मान में लड़ेंगे”
याचना नहीं अब रण होगा
जीवन जय चय मरण होगा
ना रुकेंगे ना झुकेंगे
वीरांगनाओं के सम्मान में लड़ेंगेआज के समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें:- pic.twitter.com/d6PnEtPOyh
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) March 11, 2023
बीजेपी सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने भी किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कांग्रेस को तानाशाही वाला सरकार बता डाला। इस मामले में मनोज राजोरिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ” प्रदेश की कांग्रेस सरकार का तानाशाही चेहरा एक फिर सामने आया!भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा जी के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार और जबरदस्ती किए जाने की घटना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।”