मुख्यमंत्री जयललिता की हालत में सुधार
अब जयललिता को क्रिटिकल केयर यूनिट से निजी कक्ष में भर्ती किया जाएगा
जयललिता का स्वास्थ्य अपडेट
तमिलनाडु राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत में सुधार हो रहा है। उन्हें अब बहुत जल्द ही क्रिटिकल केयर यूनिट से एक निजी कक्ष में भर्ती किया जाएगा। चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने यह जानकारी साझा की है, कि मुख्यमंत्री जयललिता अब ठीक हैं। उन्हें जो चाहिए वह बता रही हैं और खुद मांग रही हैं।
गंभीर स्थिति से बाहर जयललिता
एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता सी पोनाइयन ने भी यह बताया है, कि फेफड़ों का संक्रमण अब नियंत्रण में है। जयललिता गंभीर स्थिति से बाहर आ चुकी हैं। श्वास प्रणाली को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। श्वास प्रणाली का इस्तेमाल कभी-कभी जरूरत पड़ने पर ही किया जा रहा है।
सी पोनाइयन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब चिकित्सकों को तय करना है, कि जयललिता को कब ओपलो अस्पताल से छुट्टी दी जाए। साथ ही यह भी जानकारी दी है, कि जयललिता फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रही थीं। वह फेफड़ों में गहरे संक्रमण की वजह से करीबन 18 दिनों तक तेज बुखार से पीड़ित रहीं है।
आप को बता दें, जयललिता के स्वास्थ्य जल्दी ठीक होने के लिए ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के 3,000 से भी अधिक सदस्यों ने एक यज्ञ में हिस्सा लिया था। इस सामूहिक यज्ञ में करीबन 200 पुजारियों ने पूजा-अर्चना की थी।
अपोलो अस्पताल में भर्ती
22 सितंबर से 68 साल की जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री को बुखार और डिहाइड्रेशन होने की शिकायत के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर कुछ दिन बाद डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा था, कि उनके फेंफड़ों में संक्रमण है और वह रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर हैं।
बता दें, राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता की अनुपस्थिति में उनके मंत्रिमंडल के वित्तमंत्री के पद पर रहे ओ. पनीरसेल्वम ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में जयललिता के मंत्रालयों और कैबिनेट बैठकों की अध्यक्षता का कार्यभार संभाल रखा है।