पॉलिटिक्स

Bihar Politics: जितन राम मांझी ने बिहार सरकार से समर्थन किया वापस, एनडीए के नेताओं से करेंगे मुलाकात

जितन राम मांझी के दिल्ली दौरे में उनकी बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद गठबंधन और एनडीए में शामिल होने को लेकर फैसले पर अंतिम मुहर लग जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी जीतन राम मांझी की पार्टी को अपने साथ रखना चाहती है।

Bihar Politics: अमित शाह से मुलाकात करेगें जितन राम मांझी, बिहार में हो सकता है बड़ा फेर-बदल

Bihar Politics: बिहार सरकार से समर्थन वापसी के बाद हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी कल रात दिल्ली पहुंच गए हैं। अपने चार दिन के दिल्ली दौरे में जीतन राम मांझी और संतोष कुमार सुमन को बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात करनी है। सूत्रों के मुताबिक आज से कल तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इनकी मुलाकात हो सकती है। महागठबंधन से अलग रास्ता अख्तियार करने और नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद से ही मांझी बीजेपी के करीब आ रहे हैं।

माना जा रहा है दिल्ली दौरे में उनकी बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद गठबंधन और एनडीए में शामिल होने को लेकर फैसले पर अंतिम मुहर लग जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी जीतन राम मांझी की पार्टी को अपने साथ रखना चाहती है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी चाहती है कि उपेंद्र कुशवाहा चिराग पासवान पशुपति पारस मुकेश सहनी के साथ जीतन राम मांझी भी एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहें। बीजेपी की कोशिश है कि मांझी को लोकसभा की एक सीट पर मना लिया जाए।

एनडीए के नेताओं से करेंगे मुलाकात

जीतन राम मांझी और संतोष मांझी की दिल्‍ली में बीजेपी के ‘चाणक्‍य’ अमित शाह से मुलाकात होनी है। इसके लिए उन्‍हें समय भी मिल गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जीतन मांझी की अमित शाह से मुलाकात कल हो सकती है। जानकारी के अनुसार यह पूरी स्क्रिप्‍ट पहले ही तैयार हो चुकी है।

Read more: Karnataka Politics: मंत्री का दावा- ‘कोई ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला नहीं’, 5 साल तक सीएम रहेंगे सिद्धारमैया

‘हम’ पार्टी के पास इतने विधायक 

बिहार विधानसभा में ‘हम’ के मांझी सहित चार विधायक हैं जबकि बिहार विधान परिषद के सदस्य सुमन ने एक सप्ताह पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था, आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार उनकी पार्टी का जनता दल (यू) में विलय करने का दबाव डाल रहे थे। सत्तारूढ़ महागठबंधन के पास लगभग 160 विधायक हैं। इस गठबंधन में जदयू, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और तीन वाम दल शामिल हैं। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत होती है।

राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कही ये बात

राजभवन से बाहर आने पर मांझी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज रात मैं दिल्ली जा रहा हूं जहां मैं अगले दो-तीन दिन बिताऊंगा। मेरे साथ सुमन भी होंगे। मुझे कुछ मेडिकल जांच करानी हैं। हम नए परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए राजनीतिक नेताओं से मिलने की भी कोशिश करेंगे।” पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री से मुलाकात का समय मांगूगा। मैं राजग के अन्य नेताओं से भी संपर्क करने की कोशिश करुंगा।” इससे पहले ‘हम’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक में सुमन को पार्टी की ओर से सभी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया था और उन्होंने समर्थन वापस लेने के निर्णय की घोषणा की।

Read more: Karnataka Legislative Council by-election: कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने भाजपा का छोड़ा साथ, जानिए क्या है पुरा मामला?

दिल्ली में किस-किस से मिलेंगे मांझी?

जीतन राम मांझी से जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होती है। मांझी ने कहा कि वो दिल्ली में सभी नेताओं से मुलाकात करने का प्रयास करेंगे, चाहे वो बसपा के हों या कांग्रेस के। उन्होंने कहा कि हमने अमित शाह से भी मिलने का समय मांगा है। हम राहुल गांधी और मायावती से भी मिलने का प्रयास करेंगे। एनडीए सहयोगियों से भी मुलाकात करने का प्रयास होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button